30.3 C
Jaipur
Wednesday, August 27, 2025

आईआईएम-कलकत्ता इनोवेशन पार्क ने शुरू किया 50 करोड़ रुपये का कोष

Newsआईआईएम-कलकत्ता इनोवेशन पार्क ने शुरू किया 50 करोड़ रुपये का कोष

कोलकाता, 19 अगस्त (भाषा) आईआईएम-कलकत्ता इनोवेशन पार्क (आईआईएमसीआईपी) ने स्वच्छ प्रौद्योगिकी एवं टिकाऊ समाधान पेश करने वाले शुरुआती चरण के स्टार्टअप को समर्थन देने के लिए 50 करोड़ रुपये के समर्पित कोष की मंगलवार को घोषणा की।

बयान के अनुसार, इस कोष के जरिये अगले 12-18 महीने में स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु अनुकूलन क्षमता, टिकाऊ कृषि एवं अपशिष्ट से मूल्य समाधान के क्षेत्र में उद्यमों को समर्थन दिया जाएगा।

आईआईएमसीआईपी के चेयरमैन अजय जैन ने कहा, ‘‘ यह पहल भारत में स्थिरता-आधारित उद्यमों के विकास में एक महत्वपूर्ण मोड़ है। पूंजीगत मदद के अलावा यह कार्यक्रम स्टार्टअप को मार्गदर्शन, बाजार तक पहुंच और कॉर्पोरेट व सरकारों के साथ साझेदारी प्रदान करेगा जिससे एक पूर्ण परिवेश का निर्माण होगा।’’

बयान में कहा गया कि आईआईएमसीआईपी ने अपने ‘मिशन 2047’ का भी अनावरण किया जिसका लक्ष्य 2047 तक एक अरब लोगों के जीवन को बेहतर बनाना है।

भाषा निहारिका

निहारिका

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles