राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में एक युवक का शव नीले ड्रम में मिलने के मामले में पुलिस ने उसकी पत्नी और प्रेमी को गिरफ्तार किया है। मृतक हंसराम उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और किशनगढ़ बास में रहता था। वह मकान मालिक के बेटे जितेंद्र के साथ शराब पीता था।
राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में छत पर नीले ड्रम में बरामद युवक के शव के मामले में उसकी पत्नी और कथित प्रेमी को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया गया।
पुलिस के मुताबिक, रविवार को हंसराम का शव घर की छत पर एक नीले ड्रम में मिला था। उसकी पत्नी सुनीता और मकान मालिक का बेटा जितेंद्र फरार थे। हंसराम उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का रहने वाला था। वह पत्नी और तीन बच्चों के साथ किशनगढ़ बास में रहता था।
मकान मालिक के बेटे के साथ बैठकर पीता था शराब
पुलिस का कहना है कि सुनीता अपने प्रेमी और तीन बच्चों के साथ फरार हुई थी। उनसे पूछताछ की जा रही है। मृतक हंसराम को शराब की लत थी और वह अक्सर जितेंद्र के साथ शराब पीता था।
लाश गलाने के लिए ड्रम में डाला नमक
जब पुलिस घर के छत पर गई तो देखा ड्रम के ऊपर एक पत्थर रखा हुआ था. वहीं, लाश को गलाने के लिए ड्रम में नमक डाला गया. पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया कि हंसराज की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई और उसके बाद उसके शव को ड्रम में रखा गया. फिलहाल पुलिस ने घटना के बाद फरार मृतक की पत्नी और मकान मालिक के बेटे को पकड़ लिया है. दोनों रामगढ़ के अलावडा स्थित ईट भट्टे पर मजदूरी के लिए गए थे. मृतक युवक के तीनों बच्चों को भी बरामद कर लिया गया है.
धारदार हथियार से किया गया था वार
पुलिस ने बताया कि मृतक पर किसी धारदार हथियार से वार किया गया था, जिसकी वजह से मौत हुई। इसके बाद शव को नीले रंग के ड्रम में बंद करके उसे गलाने के लिए नमक डाल दिया गया। पड़ोसियों को जब दुर्गंध लगी तो पुलिस को सूचित किया गया और इसके बाद शव बरामद हुआ।
यह भी पढे़ं- राजस्थान की बेटी मणिका ने ‘मिस यूनिवर्स इंडिया 2025’ का पहना ताज, अब थाईलैंड में दिखाएंगी ग्लैमर
प्रश्न 1: युवक हंसराम का शव कहाँ मिला था?
उत्तर: हंसराम का शव राजस्थान के खैरथल-तिजारा जिले में घर की छत पर रखे एक नीले ड्रम में मिला था।
Q. पुलिस ने किन्हें गिरफ्तार किया है?
Ans. पुलिस ने हंसराम की पत्नी सुनीता और उसके प्रेमी, मकान मालिक के बेटे जितेंद्र को गिरफ्तार किया है।
Q. हंसराम की हत्या किस तरह की गई थी?
Ans. हंसराम की हत्या किसी धारदार हथियार से वार करके की गई थी। बाद में शव को नीले ड्रम में डालकर गलाने के लिए उसमें नमक भर दिया गया।
Q. हंसराम की पत्नी और प्रेमी के खिलाफ संदेह कैसे हुआ?
Ans. हत्या के बाद सुनीता अपने प्रेमी और तीन बच्चों के साथ फरार हो गई थी, जिससे पुलिस को उन पर शक हुआ और बाद में पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।