लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर कथित तौर पर वोट चोरी का आरोप लगाया, जिसके बाद से राजनीतिक बयानबाजी तेज है। इस बीच राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (आरएलपी) सुप्रीमो और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल ने राजस्थान के खींवसर उपचुनाव में धांधली की आशंका जताई। आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने खींवसर उपचुनाव में हुई वोट चोरी को लेकर सवाल उठाए हैं। पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा, “यहां पर हमारा वोट मत ज्यादा है, लेकिन इसके बावजूद हमें कम वोट मिले। यह सोचने वाली बात है कि वोट चोरी बहुत बड़ा मुद्दा है और अघोषित इमरजेंसी पूरे देश में चल रही है। चुनाव आयोग की प्रेस वार्ता देखकर लगता है कि चुनाव आयोग दबाव में है।
हनुमान बेनीवाल ने उठाए इतिहास लेखन पर सवाल
जाटों के गौरवशाली इतिहास को लेकर राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के नेता हनुमान बेनीवाल ने गंभीर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि महाराजा सूरजमल ने अपने जीवनकाल में असंख्य युद्ध लड़े और प्रत्येक संघर्ष में विजय प्राप्त की। अंत तक युद्धभूमि में डटे रहने वाले सूरजमल वीरगति को प्राप्त हुए, किंतु खेद का विषय है कि उनके पराक्रम और उपलब्धियों को इतिहास के पन्नों पर न्यायपूर्ण ढंग से स्थान नहीं मिला। बेनीवाल का स्पष्ट आरोप है कि इतिहास लेखन के दौरान तथ्यों को विकृत किया गया है। उन्होंने मांग की कि यह जांच होनी चाहिए कि आखिर वे कौन लोग थे, जिन्होंने एक संपूर्ण समाज के नायकों का इतिहास तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत किया। उनका कहना है कि किसी भी समाज के साथ यह अन्याय स्वीकार्य नहीं है, क्योंकि विकृत इतिहास न केवल पीढ़ियों को भ्रमित करता है बल्कि सामाजिक आत्मगौरव को भी ठेस पहुँचाता है।
जोधपुर फायरिंग पर बेनीवाल का CM और अफसरशाही पर हमला
सीएम भजनलाल शर्मा के जोधपुर आने से पहले और जाने के बाद फायरिंग की घटनाओं पर हनुमान बेनीवाल ने प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा, “यह घटना प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर पर सवालिया निशान खड़ा करती है. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की प्रदेश में नहीं चल रही है. यहां पर अफसरशाही अभी है. जोधपुर में जो अफसर लगाए गए हैं वह सही नहीं हैं.
यह भी पढे़ं- राजस्थान: नीले ड्रम में मिली युवक की लाश; पत्नी-बच्चे फरार
Q. हनुमान बेनीवाल ने खींवसर उपचुनाव को लेकर क्या आरोप लगाया?
Ans. हनुमान बेनीवाल ने खींवसर उपचुनाव में वोट चोरी और धांधली की आशंका जताई। उनका कहना था कि जहां उनका वोट प्रतिशत ज्यादा है, वहां भी उन्हें कम वोट मिले।
Q. हनुमान बेनीवाल ने इतिहास लेखन को लेकर किस मुद्दे पर सवाल उठाए?
Ans. उन्होंने आरोप लगाया कि महाराजा सूरजमल जैसे जाट नायकों के पराक्रम और उपलब्धियों को इतिहास में न्यायपूर्ण स्थान नहीं दिया गया, बल्कि तथ्यों को तोड़-मरोड़कर प्रस्तुत किया गया है।
Q. हनुमान बेनीवाल ने इतिहास से जुड़ी क्या मांग की?
Ans. उन्होंने मांग की कि यह जांच होनी चाहिए कि किन लोगों ने जाट समाज के नायकों का इतिहास विकृत कर पेश किया और इस अन्याय को ठीक किया जाए।
Q. जोधपुर की फायरिंग घटना को लेकर हनुमान बेनीवाल ने किस पर हमला बोला?
Ans. उन्होंने प्रदेश की लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा राज्य में नियंत्रण नहीं रख पा रहे हैं और जोधपुर में लगाए गए अफसर सही नहीं हैं।