28.9 C
Jaipur
Friday, August 22, 2025

मेकमाईट्रिप की राष्ट्रीय उद्यानों के आसपास होमस्टे, होटल की बुकिंग को आसान बनाने के लिए नई पहल

Newsमेकमाईट्रिप की राष्ट्रीय उद्यानों के आसपास होमस्टे, होटल की बुकिंग को आसान बनाने के लिए नई पहल

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) यात्रा बुकिंग मंच मेकमाईट्रिप ने मंगलवार को कहा कि उसने समूचे भारत में 100 से अधिक राष्ट्रीय उद्यानों में और उसके आसपास होटल एवं होमस्टे की तलाश व बुकिंग को आसान बनाने के लिए एक नई सुविधा शुरू की है।

कंपनी अमेरिकी शेयर बाजार नैस्डैक में सूचीबद्ध है।

गुरुग्राम मुख्यालय वाली कंपनी ने कहा कि उसने 2,000 से अधिक होटल और होमस्टे को उनके निकटतम राष्ट्रीय उद्यान क्षेत्रों के साथ जोड़ने के लिए कृत्रिम मेधा (एआई) का इस्तेमाल किया है।

मंच पर उपयोगकर्ताओं को ‘टिप’ अनुभाग के माध्यम से पार्क की प्रमुख जानकारी मिलेगी। इसमें राष्ट्रीय उद्यान के परिचालन घंटों, अधिकतम भ्रमण अवधि, प्रवेश नियम, परिवहन मार्गों और राज्य पर्यटन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के बारे में विस्तृत जानकारी होगी ताकि उचित निर्णय लेने में मदद मिल सके।

देश भर में 100 से अधिक राष्ट्रीय उद्यानों को जोड़ते हुए यह पहल विशाल एवं बहु-क्षेत्रीय उद्यानों में रहने के लिए सही स्थान तलाशने से जुड़ी यात्रियों की समस्या का समाधान करती है।

मेकमाईट्रिप के होटल, विकास एवं उभरते कारोबार के मुख्य उत्पाद अधिकारी अंकित खन्ना ने कहा, ‘‘ हमारे मंच पर पिछले दो वर्ष में राष्ट्रीय उद्यानों की खोज दोगुनी हो गई है, जो यात्रियों की बढ़ती रुचि का स्पष्ट संकेत है। इन स्थलों की तलाश करने व उनके आसपास ठहरने की बुकिंग को आसान बनाकर हम उम्मीद करते हैं कि अधिक से अधिक लोग भारत की प्राकृतिक विरासत को देखने के लिए प्रोत्साहित होंगे और इस क्षेत्र के विकास में योगदान देंगे।’’

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles