इंदौर (मध्यप्रदेश), 19 अगस्त (भाषा) इंदौर के जिला जेल में एक कैदी ने दूसरे वॉर्ड में अनधिकृत प्रवेश से रोके जाने को लेकर एक प्रहरी पर कथित रूप से हमला करके उसे घायल कर दिया जिसके बाद पुलिस ने उसके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
संयोगितागंज थाने के एक अधिकारी ने बताया कि जिला जेल में बंद कैदी अनस उर्फ मंजरा (22) इस कारागार के वॉर्ड क्रमांक पांच से वॉर्ड क्रमांक छह में अनधिकृत तौर पर जा रहा था और प्रहरी दिनेश यादव (41) ने उसे रोका, तो उसने उनके साथ बहस और गाली-गलौज शुरू कर दी।
अधिकारी ने बताया कि जेल प्रहरी ने जब कैदी को वॉर्ड क्रमांक छह से बाहर निकाला, तो उसने उनके साथ मार-पीट की और उनकी वर्दी फाड़ दी।
उन्होंने बताया कि कैदी की मारपीट में जेल प्रहरी को सिर, कंधे और पीठ में चोट आई।
अधिकारी ने बताया कि कैदी के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता के सम्बद्ध प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है और जांच जारी है।
भाषा हर्ष
नोमान
नोमान