नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) सरकार ने शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) के चुनावों की प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह जानकारी मंगलवार को लोकसभा में दी गई।
गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय में मतदाता सूची तैयार करने और अन्य संबंधित मुद्दों को चुनौती देते हुए कई मामले दायर किए गए हैं, जिन पर न्यायालय ने स्थगन आदेश दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार ने चुनाव प्रक्रिया शुरू कर दी है। यह मुख्य आयुक्त गुरुद्वारा चुनाव की नियुक्ति के नियमों की अधिसूचना और विभिन्न याचिकाकर्ताओं द्वारा दायर कई अदालती मामलों में संबंधित मामलों के समाधान के बाद किया गया है।’’
राय ने बताया कि सिख गुरुद्वारा बोर्ड चुनाव नियम, 1959 के अनुसार, मुख्य आयुक्त अधिसूचना द्वारा एसजीपीसी बोर्ड के चुनावों के विभिन्न चरणों की तिथि या तिथियां तय करेंगे, जिसमें मतदान की तिथि भी शामिल है।
उन्होंने बताया कि गुरुद्वारा चुनाव के मुख्य आयुक्त की अध्यक्षता वाला गुरुद्वारा चुनाव आयोग, चुनावों के संचालन के लिए नामित प्राधिकारी है।
तदनुसार, सरकार ने एक मुख्य आयुक्त नियुक्त किया है, जिन्होंने पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सरकारों के साथ-साथ केंद्र शासित प्रदेश चंडीगढ़ के प्रशासक और गुरुद्वारा चुनाव आयुक्त को अधिसूचनाएं जारी की हैं। अधिसूचनाओं में उन्हें सिख गुरुद्वारा अधिनियम, 1925 की धारा 48 के अनुसार नए एसजीपीसी बोर्ड के गठन के लिए चुनाव कराने के उद्देश्य से मतदाता सूची तैयार करने का निर्देश दिया गया है।
भाषा वैभव सुभाष
सुभाष
सुभाष