30.6 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

इनविट, रीट का एयूएम 2019-20 की तुलना में बीते वित्त वर्ष में दोगुना होकर 94 अरब डॉलर पर

Newsइनविट, रीट का एयूएम 2019-20 की तुलना में बीते वित्त वर्ष में दोगुना होकर 94 अरब डॉलर पर

नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) अवसंरचना निवेश ट्रस्ट (इनविट) और रियल एस्टेट निवेश ट्रस्ट (रीट) की प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां गत वित्त वर्ष 2024-25 में बढ़कर करीब 94 अरब डॉलर हो गईं, जो 2019-20 में 42.1 अरब डॉलर थीं। नाइट फ्रैंक ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

रियल एस्टेट सलाहकार नाइट फ्रैंक इंडिया ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि शेयर बाजार में पांच रीट और 17 इनविट सूचीबद्ध हैं।

भारत में इनविट की कुल प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां (एयूएम) 2024-25 में 73.3 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई हैं, जबकि रीट का एयूएम 20.6 अरब डॉलर रहा।

रिपोर्ट कहती है, ‘‘ रीट और इनविट का संयुक्त एयूएम वित्त वर्ष 2019-20 में 42.1 अरब अमेरिकी डॉलर से बढ़कर 2024-25 में 93.9 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया है।’’

इनका 31 जुलाई, 2025 तक संयुक्त बाजार पूंजीकरण 33.2 अरब अमेरिकी डॉलर था।

सलाहकार कंपनी ने कहा कि देश की बुनियादी ढांचा महत्वाकांक्षाओं के वित्तपोषण में इनविट की भूमिका लगातार महत्वपूर्ण होती जा रही है। अनुमान है कि इनविट का एयूएम 2030 तक 258 अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंच सकता है।

इसमें कहा गया कि संस्थागत निवेशकों से अधिक आवंटन, घरेलू पेंशन तथा बीमा कोषों की बढ़ती भागीदारी, विस्तारित विदेशी निवेश एवं खुदरा निवेशकों के बीच बढ़ती जागरूकता से यह क्षेत्र आगे बढ़ेगा।

रीट और इनविट निवेश के माध्यम हैं जो निवेशकों को भौतिक संपत्ति के स्वामित्व के बिना क्रमशः अचल संपत्ति और बुनियादी ढांचे की परिसंपत्तियों में निवेश करने की अनुमति देते हैं।

भाषा निहारिका अजय

अजय

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles