नयी दिल्ली, 19 अगस्त (भाषा) देश में 2024-25 के दौरान कुल 1,46,01,147 यूनिट रक्त एकत्र किया गया, जो पिछले वर्ष के मुकाबले करीब 15 प्रतिशत अधिक है।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल ने राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में बताया कि 2023 में 1,26,95,363 यूनिट रक्त एकत्र किया गया था।
उन्होंने बताया कि देश की वार्षिक रक्त आवश्यकता करीब 1.46 करोड़ यूनिट आंकी जाती है।
पटेल ने बताया कि कुल रक्त संग्रह में से लगभग 70 प्रतिशत योगदान स्वैच्छिक रक्तदान का रहा है।
उन्होंने बताया कि सरकार ने सुरक्षित रक्तदान और संक्रमण-मुक्त रक्त उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कई कदम उठाए हैं। इसके तहत विभिन्न सरकारी विभागों, इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी, रक्तदाता संघों, पेशेवर संस्थाओं और अन्य हितधारकों के साथ मिलकर जागरूकता बढ़ाने और लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करने की दिशा में काम किया जा रहा है।
मंत्री ने बताया कि इस सिलसिले में रक्तदान शिविरों का आयोजन, स्वैच्छिक रक्तदान दिवस पर विशेष कार्यक्रमों के साथ ही विश्वविद्यालयों एवं महाविद्यालयों के युवाओं को प्रोत्साहित किया जाता है।
सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों के लिए भी विशेष प्रावधान किया है, जिसके तहत रक्तदान के लिए उन्हें साल में चार बार विशेष आकस्मिक अवकाश (कैज़ुअल लीव) लेने की सुविधा दी गई है।
भाषा मनीषा अविनाश
अविनाश