पुणे, 19 अगस्त (भाषा)महाराष्ट्र के पुणे जिले के एक गांव के पास एक निजी हेलीकॉप्टर को कोहरे और खराब दृश्यता की वजह से आपात स्थिति में उतारना पड़ा। घटना के समय हेलीकॉप्टर में दो पायलट सहित छह लोग सवार थे। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि यह घटना 15 अगस्त को हुई और हेलीकॉप्टर ने 15 मिनट बाद फिर से उड़ान भरी।
पुणे ग्रामीण पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि शहर के एक बिल्डर का हेलीकॉप्टर मुंबई के लिए उड़ान भर रहा था, तभी पायलटों को उसे अपराह्न करीब तीन बजे मुलशी तहसील के साल्टर गांव के निकट सड़क किनारे उतारना पड़ा।
उन्होंने बताया, ‘‘स्थानीय लोगों और गांव के पुलिस पाटिल (ग्राम स्तर के कानून प्रवर्तन अधिकारी) से मिली जानकारी के अनुसार, दो पायलटों और चार यात्रियों को लेकर आ रहे हेलीकॉप्टर को कोहरे के कारण आपात स्थिति में उतारना पड़ा। करीब 15 मिनट के भीतर ही हेलीकॉप्टर ने फिर से उड़ान भर ली।’’
अधिकारी ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।
भाषा धीरज नरेश
नरेश