31 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

छत्तीसगढ़ में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के लिए 90 एकड़ भूमि को रियायती दर पर आबंटित करने का फैसला

Newsछत्तीसगढ़ में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग के लिए 90 एकड़ भूमि को रियायती दर पर आबंटित करने का फैसला

रायपुर, 19 अगस्त (भाषा) छत्तीसगढ़ सरकार ने नवा रायपुर में सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) उद्योग की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए 90 एकड़ भूमि को रियायती प्रीमियम दर पर आबंटित करने का फैसला किया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में आज ‘मंत्रालय’ (महानदी भवन) में आयोजित मंत्रिपरिषद की बैठक में महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

उन्होंने बताया कि मंत्रिपरिषद ने नवा रायपुर में सूचना प्रौद्योगिकी उद्योग की स्थापना को प्रोत्साहित करने के लिए 90 एकड़ भूमि के भूखंड को रियायती प्रीमियम दर पर आबंटित करने का फैसला किया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस फैसले का उद्देश्य आईटी क्षेत्र में निवेश को आकर्षित करना और औद्योगिक विकास को गति देना है। रियायती दर पर भूमि उपलब्ध होने से निजी क्षेत्र की भागीदारी बढ़ेगी और रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे।

उन्होंने बताया कि इस पहल से नवा रायपुर में न सिर्फ तकनीकी और आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि यहां की बसावट और शहरीकरण की प्रक्रिया को भी बल मिलेगा।

अधिकारियों के मुताबिक, आईटी कंपनियों की स्थापना से क्षेत्र में आधारभूत संरचनाएं विकसित होंगी, जिससे स्थानीय निवासियों को भी प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष लाभ मिलेगा।

भाषा संजीव नोमान

नोमान

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles