14.6 C
Jaipur
Tuesday, January 20, 2026

पंजाब: बाढ़ प्रभावित कपूरथला में स्थिति अब भी गंभीर

Newsपंजाब: बाढ़ प्रभावित कपूरथला में स्थिति अब भी गंभीर

कपूरथला (पंजाब), 19 अगस्त (भाषा) ब्यास नदी के उफान पर होने से पंजाब में कई गांवों में स्थिति गंभीर बनी हुई है जिससे कृषि भूमि का एक बड़ा हिस्सा चार से पांच फुट पानी में जलमग्न हो गया है।

एक अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी के मंड इलाकों में सैकड़ों एकड़ के खेत में बोई गई फसलों को बाढ़ से नुकसान पहुंचा है।

पिछले कई दिनों से पंजाब और पड़ोसी हिमाचल प्रदेश के कई हिस्सों में मूसलाधार बारिश हो रही है, जिससे नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।

अधिकारी ने बताया कि कपूरथला के अलावा पंजाब के होशियारपुर, फाजिल्का, फिरोजपुर और तरनतारन जिलों में ब्यास और सतलुज नदियों के किनारे बसे कई गांव भी डूब क्षेत्रों में भारी बारिश के कारण उफनाई नदियों और नालों से प्रभावित हुए हैं।

प्रभावित इलाकों में कृषि भूमि अब भी जलमग्न है, इसलिए किसानों को फसलों के भारी नुकसान की आशंका है। कुछ किसानों का अनुमान है कि यह नुकसान 2023 में आई बाढ़ जितना ही होगा।

जिला प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति का जायजा लेने के लिए प्रभावित इलाकों का दौरा कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि विस्थापित निवासियों के लिए आवास, भोजन, स्वच्छ पेयजल, चिकित्सा आपूर्ति और पशुओं के चारे की व्यापक व्यवस्था की गई है।

भाषा सुरभि नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles