जयपुर, 19 अगस्त (भाषा) राजस्थान में ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य पूरा कर लिया गया है। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
अधिकारियों के अनुसार अभियान के तहत 10 करोड़ 21 लाख से अधिक पौधे लगाए गए हैं।
वन एवं पर्यावरण राज्य मंत्री संजय शर्मा ने मंगलवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें इसके लिए बधाई दी। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर ‘हरियालो राजस्थान’ के तहत पोस्टर का विमोचन भी किया।
आधिकारिक बयान के अनुसार, शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान से प्रेरणा लेकर राज्य सरकार ने राजस्थान को हरा-भरा बनाने का संकल्प किया है।
उन्होंने कहा, “इसके तहत राज्य सरकार ने पिछले साल हरियाली तीज के पर्व पर मुख्यमंत्री वृक्षारोपण महाभियान के अंतर्गत ‘हरियालो राजस्थान’ की शुरुआत की। हमारा लक्ष्य है कि पांच साल में 50 करोड़ पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण किया जाए। इस अभियान के तहत पौधों की जियो टैगिंग कर उनकी सुरक्षा एवं देखभाल सुनिश्चित की जा रही है।”
मुख्यमंत्री ने कहा, “ ‘हरियालो राजस्थान’ अभियान के तहत गत वर्ष हमारा सात करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य था जिसे पूरा कर हमने 7 करोड़ 50 लाख पौधे लगाए थे।”
उन्होंने कहा कि इस साल भी सरकार का 10 करोड़ पौधे लगाने का लक्ष्य था और सभी के सामूहिक प्रयासों से “हमने इस लक्ष्य को पार कर लिया है तथा अब तक 10 करोड़ 21 लाख से अधिक पौधे लगाए जा चुके हैं।”
उन्होंने कहा “पर्यावरण संरक्षण हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। पौधरोपण सिर्फ एक प्रतीकात्मक कार्य नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को हरित भविष्य देने की दिशा में एक सार्थक प्रयास है।”
बयान के अनुसार इस अभियान के तहत अब तक 37 लाख 51 हजार पौधे व्यक्तिगत स्तर पर तथा 9 करोड़ 83 लाख पौधे ब्लॉक स्तर पर लगाए गए हैं।
अभियान के तहत शिक्षा विभाग ने 3 करोड़ 25 लाख, ग्रामीण विकास विभाग ने 2 करोड़ 65 लाख, वन विभाग ने 2 करोड़ तथा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 50 लाख पौधे लगाए हैं।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान