नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) सरकार ने मंगलवार को बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य और जागरूक जीवनशैली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से आयुष मंत्रालय ने ‘योग पार्क’ पहल शुरू की है, जिसके तहत मौजूदा सार्वजनिक स्थलों को समर्पित ‘वेलनेस जोन’ में बदला जाएगा।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण राज्य मंत्री प्रतापराव जाधव ने बताया कि इस पहल को शहरी स्थानीय निकायों, पंचायतों और योग संस्थानों के सहयोग से आगे बढ़ाया जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके जरिए लोगों को नजदीकी सार्वजनिक स्थलों पर ही योग और स्वास्थ्य गतिविधियों की सुविधा मिलेगी।
जाधव ने एक प्रश्न के लिखित उत्तर में राज्यसभा को बताया कि योग पार्क में उद्योग जगत की भागीदारी भी कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत प्रोत्साहित की जाएगी।
उन्होंने बताया कि योग पार्क पहल न केवल स्वास्थ्य संवर्धन में मदद करेगी, बल्कि लोगों को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और सामूहिक रूप से योग के महत्व को समझने के लिए प्रेरित करेगी।
भाषा मनीषा माधव
माधव