कोलकाता, 19 अगस्त (भाषा)पश्चिम बंगाल पुलिस ने मंगलवार को संकेत दिया कि मध्यमग्राम विस्फोट में मारा गया उत्तर प्रदेश निवासी सच्चिदानंद मिश्रा अपने साथ विस्फोटक उपकरण लेकर आया था। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या मिश्रा उस महिला या उसके पति को मारना चाहता था, जिसके साथ उसका प्रेम संबंध था।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विस्फोट की जांच कर रहे राज्य पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) के अधिकारियों ने संबंधित महिला और उसके पति से पूछताछ की है।
पुलिस के मुताबिक जांचकर्ता यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि क्या 25 वर्षीय मिश्रा अपने साथ रखे विस्फोटक उपकरणों से पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के मध्यमग्राम निवासी महिला या उसके पति की हत्या करने की योजना बना रहा था।
बंगाल एसटीएफ के सूत्रों ने यह भी बताया कि मिश्रा ने मरते समय दिए गए अपने बयान में स्वीकार किया था कि महिला से उसके प्रेम संबंध थे।
अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मिश्रा का मध्यमग्राम की एक विवाहित महिला के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिससे उसकी मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिये हुई थी। हालांकि तीन महीने पहले जब महिला के ससुराल वालों और पति को इस संबंध के बारे में पता चला, तो उसने उससे दूरी बनानी शुरू कर दी और उसे सोशल मीडिया मंच पर ब्लॉक कर दिया।’’
पुलिस ने बताया कि मृतक महिला के ससुराल पक्ष के विरोध के बावजूद रिश्ते को फिर से सुधारने का प्रयास कर रहा था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘लेकिन यह पता किया जा रहा है कि क्या उसने जानबूझकर बम में धमाका कर आत्महत्या की या किसी तकनीकी खामी की वजह से दुर्घटनावश विस्फोट हुआ।’’
पुलिस अधिकारी ने बताया कि जांचकर्ताओं को संदेह है कि मध्यमग्राम में रवींद्र मुक्त मंच के पास रविवार देर रात हुआ धमाका संवर्धित विस्फोटक उपकरण (आईईडी) से किया गया।
पुलिस ने बताया कि विस्फोट रविवार देर रात 12 बजकर 57 मिनट पर मध्यमग्राम हाई स्कूल के मुख्य द्वार के सामने हुआ जिसमें मिश्रा की मौत हो गयी।
उसने बताया कि करीब 25 साल के मिश्रा के बाएं हाथ, पेट और बाएं पैर के ऊपरी हिस्से में चोटें आई थीं।
भाषा
धीरज नरेश
नरेश