23.6 C
Jaipur
Tuesday, January 20, 2026

खराब मौसम के कारण जम्मू में स्कूल बंद

Newsखराब मौसम के कारण जम्मू में स्कूल बंद

जम्मू, 19 अगस्त (भाषा) जम्मू में खराब मौसम के कारण मंगलवार को लगातार दूसरे दिन भी स्कूल बंद रहे। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र के कई स्थानों पर बारिश के कारण नदियों में बाढ़ आ गई है और भूस्खलन हुआ है जिससे कई सड़कें बाधित हो गई हैं।

पिछले सप्ताह से किश्तवाड़ जिले के चिशोती गांव और कठुआ जिले के जोध घाटी और जंगलोट क्षेत्रों में बादल फटने की तीन अलग-अलग घटनाओं में 71 लोगों की मौत हो गई और 122 लोग घायल हो गए हैं।

शिक्षा विभाग के एक अधिकारी ने बताया, ‘‘खराब मौसम के कारण जम्मू संभाग के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज भी बंद रहेंगे।’’

क्षेत्र के दस जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है तथा कुछ संवेदनशील क्षेत्रों में बादल फटने, अचानक बाढ़ आने और भूस्खलन होने का अनुमान है।

जम्मू, रियासी, उधमपुर, राजौरी, पुंछ, सांबा, कठुआ, डोडा, किश्तवाड़, रामबन और कश्मीर के कुछ हिस्सों को अलर्ट पर रखा गया है।

भाषा प्रीति नरेश

नरेश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles