29.4 C
Jaipur
Wednesday, August 20, 2025

‘‘भारत’’ ब्रांड के तहत अप्रैल 2025 से दालों की खुदरा बिक्री बंद

News‘‘भारत’’ ब्रांड के तहत अप्रैल 2025 से दालों की खुदरा बिक्री बंद

नयी दिल्ली, 18 अगस्त (भाषा) सरकार ने मंगलवार को बताया कि 2023-24 और 2024-25 में ‘‘भारत’’ ब्रांड के तहत चना दाल, मूंग दाल और मसूर दाल खुदरा स्तर पर उपलब्ध कराई गई थी लेकिन अप्रैल 2025 से दालों की खुदरा बिक्री बंद कर दी गई, क्योंकि दालों के दाम स्थिर हो गए हैं।

केंद्रीय उपभोक्ता मामले, खाद्य एवं सार्वजनिक वितरण राज्य मंत्री निमुबेन जयंतीभाई बाम्भनिया ने राज्यसभा को एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह भी बताया कि ‘‘भारत आटा’’ और ‘‘भारत चावल’’ की आपूर्ति आगामी वर्ष में भी जारी रहेगी।

उन्होंने बताया कि ‘‘भारत आटा’’ छह नवम्बर 2023 और ‘‘भारत चावल’’ छह फरवरी 2024 को आम उपभोक्ताओं को सब्सिडी दर पर उपलब्ध कराने के उद्देश्य से शुरू किए गए थे। यह वितरण खुले बाजार बिक्री योजना (घरेलू) यानी ओएमएसएस (डी) के तहत किया जा रहा है।

मंत्री ने कहा कि ओएमएसएस (डी) की 2024-25 की नीति नौ जुलाई 2024 को जारी की गई थी, जिसके तहत इन उत्पादों की बिक्री केंद्रीय सहकारी संस्थाओं के माध्यम से 30 जून 2025 तक हुई।

उन्होंने बताया कि अब 2025-26 के लिए नयी नीति 10 जुलाई 2025 को अधिसूचित की गई है, जिसके तहत ‘एनएएफईडी’, ‘एनसीसीएफ’ और केंद्रीय भंडार जैसी संस्थाओं को गेहूं और चावल की आपूर्ति जारी रहेगी, ताकि ‘‘भारत’’ ब्रांड के तहत खाद्यान्न वितरण सुचारू रूप से हो सके।

बाम्भनिया ने बताया कि 2023-24 और 2024-25 में ‘‘भारत’’ ब्रांड के तहत चना दाल, मूंग दाल और मसूर दाल भी खुदरा स्तर पर उपलब्ध कराई गई थी। इसका उद्देश्य दाल की कीमतों को काबू में रखना और उपभोक्ताओं को सस्ती दर पर उपलब्ध कराना था। हालांकि अप्रैल 2025 से खुदरा बिक्री बंद कर दी गई, क्योंकि दालों के दाम स्थिर हो गए हैं।

भाषा मनीषा अविनाश

अविनाश

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles