जयपुर, 19 अगस्त (भाषा) राजस्थान में खैरथल-तिजारा जिले के किशनगढ़बास में पुलिस ने हंसराम नामक शख्स की हत्या के आरोप में उसकी पत्नी एवं एक युवक को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, आरोपियों की गिरफ्तारी सोमवार रात की गई और उनकी पहचान हंसराम की पत्नी लक्ष्मी देवी और उसके कथित प्रेमी जितेंद्र शर्मा के तौर पर हुई है।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि आरोपियों ने अपने अवैध संबंधों को छिपाने के लिए हंसराम की हत्या की कथित तौर पर साजिश रची और शव को प्लास्टिक के ड्रम में फेंकने के बाद वे फरार हो गए।
उनके मुताबिक, महिला तीन बच्चों को भी अपने साथ ले गई। पुलिस ने इन्हें उनके दादा को सौंप दिया है।
किशनगढ़बास की आदर्श कॉलोनी में किराए पर के मकान में रहने वाले हंसराम का शव उसके घर की छत पर एक ड्रम में मिला था।
अधिकारियों ने बताया कि हंसराम की पत्नी लक्ष्मी देवी और उनके मकान मालिक का बेटा जितेंद्र फरार थे।
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले का मूल निवासी हंसराम अपनी पत्नी और तीन बच्चों के साथ रहता था।
जिला पुलिस अधीक्षक मनीष चौधरी ने बताया कि आरोपियों को सोमवार को अलवर जिले के एक ईंट भट्टे से हिरासत में लिया गया और शुरुआती पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा, ‘शुरुआती जांच से पता चलता है कि लक्ष्मी और जितेंद्र ने अपने अवैध संबंध को छिपाने के लिए हत्या की साजिश रची। हंसराम की 15 अगस्त की रात को हत्या कर दी गई थी।”
चौधरी के मुताबिक, बाद में शव मकान की छत पर नीले रंग के प्लास्टिक के ड्रम में फेंक दिया।
भाषा पृथ्वी नोमान
नोमान