उपराष्ट्रपति चुनाव को लेकर सियासी तस्वीर साफ हो गई है। बीजेपी नेतृत्व वाले एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, तो वहीं इंडिया अलायंस ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी पर भरोसा जताया है।
उम्मीदवार घोषित होने के बाद सीपी राधाकृष्णन दिल्ली पहुंच चुके हैं। राज्यसभा और लोकसभा में एनडीए के पास बहुमत का मजबूत आधार है, जिसकी वजह से उनकी जीत की संभावना मानी जा रही है। वहीं इंडिया अलायंस इस मुकाबले में फिलहाल थोड़ा पीछे नजर आ रहा है।
बीजेपी के इस फैसले ने कई राजनीतिक विश्लेषकों को चौंका दिया। वे इसे अपने-अपने नजरिए से डिकोड कर रहे हैं। माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की इसमें अहम भूमिका रही है। उनके सुझाव पर ही राधाकृष्णन को उपराष्ट्रपति का उम्मीदवार बनाए जाने का फैसला हुआ।
एनडीए के उपराष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चयन में महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की बड़ी भूमिका सामने आ रही है। राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि उम्मीदवारों की तलाश के दौरान सबसे पहले फडणवीस ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन का नाम आगे रखा था।
सूत्रों के मुताबिक, जब यह सुझाव बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचा और संभावित नामों पर विचार हुआ, तो राधाकृष्णन का नाम सबसे उपयुक्त माना गया। कहा जा रहा है कि फडणवीस का मानना था कि उनकी उम्मीदवारी से न सिर्फ इंडिया गठबंधन में मतभेद बढ़ेंगे, बल्कि तमिलनाडु की राजनीति में भी डीएमके को धर्मसंकट का सामना करना पड़ेगा।
इसके साथ ही बीजेपी को अपने ‘मिशन साउथ’ को मजबूती देने में भी मदद मिलेगी। पार्टी रणनीतिकारों के अनुसार, राधाकृष्णन जैसे दक्षिण भारत से आने वाले नेता को उपराष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाना, संगठन को दक्षिणी राज्यों में और गहराई तक पहुंचाने का संदेश देगा। अब 9 सितंबर को होने वाले चुनाव में यह तय होगा कि उपराष्ट्रपति की कुर्सी पर कौन बैठेगा एनडीए के सीपी राधाकृष्णन या इंडिया अलायंस के बी. सुदर्शन रेड्डी।
Q1. उपराष्ट्रपति पद के लिए एनडीए और इंडिया अलायंस ने किन उम्मीदवारों को उतारा है?
एनडीए ने महाराष्ट्र के राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को उम्मीदवार बनाया है, जबकि इंडिया अलायंस ने पूर्व सुप्रीम कोर्ट जज बी. सुदर्शन रेड्डी को उम्मीदवार घोषित किया है।
Q2. सीपी राधाकृष्णन की उम्मीदवारी में देवेंद्र फडणवीस की क्या भूमिका रही?
माना जा रहा है कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने ही सबसे पहले राधाकृष्णन का नाम सुझाया था। उनके सुझाव को बीजेपी नेतृत्व ने स्वीकार किया।
Q3. उपराष्ट्रपति चुनाव में किसकी जीत की संभावना ज्यादा है?
लोकसभा और राज्यसभा में एनडीए के पास बहुमत है, इसलिए सीपी राधाकृष्णन की जीत की संभावना अधिक मानी जा रही है।
Q4. उपराष्ट्रपति चुनाव कब होगा और नतीजे कब आएंगे?
उपराष्ट्रपति चुनाव 9 सितंबर 2025 को होना तय है। उसी दिन यह साफ हो जाएगा कि उपराष्ट्रपति की कुर्सी पर कौन बैठेगा – सीपी राधाकृष्णन या बी. सुदर्शन रेड्डी।