30.6 C
Jaipur
Thursday, August 21, 2025

राजस्थान में चुनाव से पहले गुर्जर समाज ने बढ़ाई BJP की टेंशन! कर दिया ये बड़ा ऐलान

Fast Newsराजस्थान में चुनाव से पहले गुर्जर समाज ने बढ़ाई BJP की टेंशन! कर दिया ये बड़ा ऐलान

राजस्थान के टोंक ज़िले में पिछले साल हुई छोटू गुर्जर की संदिग्ध मौत का मामला एक बार फिर गरमा गया है। मंगलवार को सोहेला गांव में गुर्जर समाज की महापंचायत बुलाई गई, जिसमें सैकड़ों लोग शामिल हुए।

महापंचायत में मृतक परिवार को न्याय दिलाने की मांग एक बार फिर से दोहराई। परिजनों का आरोप है कि 16 सितंबर 2024 को हुई मौत के बाद पुलिस और प्रशासन की मौजूदगी में समझौता हुआ था, लेकिन आज तक परिजनों की मांगे पूरी नहीं की गईं।

जयपुर-कोटा हाइवे पर लगेगा जाम

महापंचायत में मौजूद लोगों ने अधिकारियों की अनुपस्थिति पर नाराजगी जताई और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्रवाई नहीं हुई, तो आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान समाज के लोगों ने जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग पर जाम लगाने की तैयारी करने लगे।

पुलिस-प्रशासन हरकत में आया

पुलिस और प्रशासन को जैसे ही इस बात की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया। महापंचायत के दौरान माहौल गरमाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विजेंद्र सिंह भाटी और एसडीएम सोहेला तुरंक मौके पर  पहुंचे। अधिकारियों ने समाज के लोगों से बातचीत कर माहौल शांत कराया। समझाइश के बाद समाज के लोग फिलहाल सड़क पर जाम नहीं लगाने पर राजी हो गए।

दीपावली के बाद हाईवे जाम की धमकी

महापंचायत में पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने परिजनों को डेयरी बूथ आवंटित करने, परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी देने और दोषी आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया। बैठक के दौरान समाज के महापंचायत में मौजूद लोगों ने साफ तौर पर कहा कि अगर दो माह के भीतर मांगे पूरी नहीं हुईं, तो दीपावली के 10 दिन बाद जयपुर-कोटा हाईवे जाम किया जाएगा।

Q1. छोटू गुर्जर की मौत कब और कैसे हुई थी?
16 सितंबर 2024 को टोंक ज़िले में छोटू गुर्जर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी। परिजनों का आरोप है कि मौत के बाद पुलिस और प्रशासन ने समझौता कराया था, लेकिन वादे अब तक पूरे नहीं हुए।

Q2. समाज की मुख्य मांगें क्या हैं?
परिवार को डेयरी बूथ आवंटित किया जाए। परिवार के एक सदस्य को संविदा पर नौकरी दी जाए। दोषी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए।

Q3. महापंचायत में समाज ने क्या चेतावनी दी है?
समाज ने साफ कहा कि अगर दो माह के भीतर मांगे पूरी नहीं हुईं, तो दीपावली के 10 दिन बाद जयपुर-कोटा राष्ट्रीय राजमार्ग जाम किया जाएगा।

Q4. प्रशासन ने महापंचायत में क्या कदम उठाए?
 प्रशासन की ओर से एएसपी विजेंद्र सिंह भाटी और एसडीएम सोहेला मौके पर पहुंचे। उन्होंने समाज के लोगों को समझाइश दी और आश्वासन दिया कि मांगे पूरी की जाएंगी।

Q5. वर्तमान स्थिति क्या है?
 समाज ने फिलहाल सड़क जाम नहीं करने का निर्णय लिया है, लेकिन अल्टीमेटम जारी कर दिया है कि अगर समयसीमा में मांगें पूरी नहीं हुईं तो बड़ा आंदोलन होगा।

 

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles