30.3 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

मानसून सत्र से पहले नाराजगी दूर करने की रणनीति, CM भजनलाल आज सांसद और विधायकों से लेंगे कामों का फीडबैक

Fast Newsमानसून सत्र से पहले नाराजगी दूर करने की रणनीति, CM भजनलाल आज सांसद और विधायकों से लेंगे कामों का फीडबैक

राजस्थान विधानसभा का सत्र 1 सितंबर से शुरू होने जा रहा है। सत्र से पहले मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बड़ी राजनीतिक हलचल तेज कर दी है। उन्होंने सांसदों, विधायकों, प्रत्याशियों, प्रदेशाध्यक्ष और जिलाध्यक्षों की बैठक बुलाई है। दो दिन चलने वाली ये मैराथन बैठकें सोमवार और मंगलवार को सुबह से शाम तक आयोजित होंगी। इसकी शुरुआत कोटा लोकसभा क्षेत्र से होगी।

इस बैठक में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा कई अहम मुद्दों पर चर्चा करेंगे।  विकसित राजस्थान 2047 के संकल्प, भाजपा के संगठनात्मक मुद्दे, पूर्ववर्ती कांग्रेस की तुलना में वर्तमान भाजपा सरकार के कामकाज, सरकार की योजनाओं व नीतियों के क्रियान्वयन और आमजन को लाभ, विधानसभा सत्र, प्रस्तावित खेलो इंडिया गेम्स और राइजिंग-राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव शामिल है। कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहेंगे।

माना जा रहा है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा सत्र से पहले सांसदों और विधायकों की समस्याओं को सुनकर उनकी नाराजगी को कम करने की करने की कोशिश करेंगे। साथ ही सरकार अपने अब तक के कामकाज और उपलब्धियों को भी मजबूती से सामने रखने की रणनीति बना रही है।

सरकार की योजनाओं और नीतियों पर फोकस

इस संवाद में जहां सरकार की योजनाओं, नीतियों और संगठनात्मक मुद्दों पर चर्चा होगी, वहीं विधायकों की नाराजगी भी सामने आ सकती है। माना जा रहा है कि कई विधायक मंत्रियों की कार्यशैली और उनके विभागों के कामकाज को लेकर असंतोष जता सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक, बैठकों के दौरान बाहर संबंधित विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहेंगे। इसका मकसद यह है कि अगर किसी विधायक की तरफ से किसी भी तरह की शिकायत आती है तो उसी समय समाधान को लेकर चर्चा की जा सकेगी।

संवाद के मायने

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा इससे पहले भी बजट सत्र से पूर्व विधायक संवाद का आयोजन कर चुके हैं। लेकिन इस बार का संवाद अधिक अहम माना जा रहा है, क्योंकि विधानसभा सत्र में विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि सीएम इस संवाद के जरिए संगठन और सरकार दोनों को साधने की कोशिश करेंगे।

बैठक का शेड्यूल

  • सोमवार सुबह – कोटा, झालावाड़, टोंक-सवाई माधोपुर, भरतपुर और करौली-धौलपुर क्षेत्र के सांसद-विधायक व प्रत्याशी।
  • सोमवार दोपहर – उदयपुर, राजसमंद, चित्तौड़गढ़, बांसवाड़ा और भीलवाड़ा क्षेत्र के जनप्रतिनिधि।
  • मंगलवार सुबह – बीकानेर, श्रीगंगानगर, झुंझूनू, सीकर और चूरू क्षेत्र के प्रतिनिधि।
  • मंगलवार दोपहर – नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर-सिरोही और पाली क्षेत्र के जनप्रतिनिधि।
  • मंगलवार शाम – जयपुर शहर, जयपुर ग्रामीण, अलवर, अजमेर और दौसा क्षेत्र के सांसद-विधायक व प्रत्याशी।

Q1. राजस्थान विधानसभा का सत्र कब शुरू हो रहा है?
1 सितंबर से राजस्थान विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है।

Q2. सीएम भजनलाल शर्मा ने बैठक क्यों बुलाई है?
सत्र से पहले संगठन और विधायकों के साथ संवाद कर उनकी नाराजगी दूर करने, योजनाओं पर चर्चा करने और रणनीति तय करने के लिए।

Q3. यह बैठक कितने दिनों तक चलेगी?
यह दो दिवसीय बैठक होगी, सोमवार और मंगलवार को सुबह से शाम तक।

Q4. बैठक में कौन-कौन शामिल होंगे?
सांसद, विधायक, प्रत्याशी, प्रदेशाध्यक्ष, जिलाध्यक्ष और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा। इसके अलावा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ भी मौजूद रहेंगे।

Q5. किन मुद्दों पर चर्चा होगी?

  • विकसित राजस्थान 2047 का संकल्प
  • भाजपा के संगठनात्मक मुद्दे
  • कांग्रेस और भाजपा सरकार की तुलना
  • सरकार की योजनाओं व नीतियों का क्रियान्वयन
  • विधानसभा सत्र की तैयारी
  • खेलो इंडिया गेम्स और राइजिंग-राजस्थान पार्टनरशिप कॉन्क्लेव

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles