30.3 C
Jaipur
Monday, August 25, 2025

MLA रविंद्र सिंह भाटी के फैन हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दे दिया बड़ा हिंट

Fast NewsMLA रविंद्र सिंह भाटी के फैन हुए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, दे दिया बड़ा हिंट

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह सोमवार को जोधपुर दौरे पर रहे। उन्होंने राजपूत सभा भवन में आयोजित वीरांगनाओं के सम्मान समारोह को संबोधित किया। सभा में जब राजनाथ सिंह ने शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी का नाम लिया, तो सभा भवन तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा।

विधायक भाटी ने भी कुर्सी से उठकर रक्षामंत्री का प्रणाम किया। राजनाथ सिंह मुस्कुराए और विधायक का हालचाल पूछा, जिससे कार्यक्रम का माहौल और गर्म हो गया। इस दौरान जोधपुर के लालसागर में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने आदर्श डिफेंस एवं स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया। इस परियोजना की कुल लागत लगभग 110 करोड़ रुपए है।

400 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा

प्रथम चरण में 30 करोड़ रुपए की लागत से स्पोर्ट्स एकेडमी का निर्माण किया गया है, जिसमें 125 कमरे शामिल हैं। इस चरण में 400 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिनमें से 200 छात्र NDA के लिए तैयार होंगे और 200 छात्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे।

Image

करगिल युद्ध में मारवाड़ सपूतों का योगदान याद

इस दौरान केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से आग्रह किया कि  1965 और 1971 के अलावा करगिल युद्ध में भी मारवाड़ के सपूतों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्होंने सीमा सुरक्षा में इस समाज के युवाओं की भूमिका को याद किया। इसके साथ ही शेखावत ने राजस्थान में EWS (Economically Weaker Sectio) के लिए लाभ और सैनिक स्कूलों की मान्यता दिलाने के लिए केंद्र सरकार का आभार भी जताया।

Image

कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे

इस अवसर पर कई वरिष्ठ नेता और गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। इनमें कैबिनेट मंत्री जोगाराम पटेल, विधायक पुष्पेंद्र सिंह, बाबू सिंह, रविंद्र सिंह भाटी, हमीर सिंह भायल, पूर्व शंभू सिंह खेतासर, डॉ. महेंद्र सिंह, समाजसेवी और पूर्व राज्यसभा सदस्य नारायण सिंह माणकलाव शामिल थे।

Q1. रक्षामंत्री राजनाथ सिंह जोधपुर दौरे पर किस कार्यक्रम में शामिल हुए?
वे राजपूत सभा भवन में आयोजित वीरांगनाओं के सम्मान समारोह में शामिल हुए और वहां उपस्थित गणमान्य लोगों से मिले।

Q2. सभा में शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी के साथ क्या हुआ?
जब राजनाथ सिंह ने भाटी का नाम लिया, सभा में तालियों की गड़गड़ाहट हुई। भाटी ने कुर्सी से उठकर रक्षामंत्री का प्रणाम किया और राजनाथ सिंह ने उनका हालचाल पूछा।

Q3. आदर्श डिफेंस एवं स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन कब और कहां हुआ?
रक्षामंत्री ने जोधपुर के लालसागर में आदर्श डिफेंस एवं स्पोर्ट्स एकेडमी का उद्घाटन किया। इसकी कुल लागत लगभग 110 करोड़ रुपए है।

Q4. स्पोर्ट्स एकेडमी में कितने बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा और किस उद्देश्य के लिए?
प्रथम चरण में 400 बच्चों को प्रशिक्षण दिया जाएगा, जिसमें 200 NDA के लिए और 200 राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर के खेलों के लिए प्रशिक्षित किए जाएंगे।

Q5. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने सभा में क्या बात रखी?
उन्होंने मारवाड़ के युवाओं की 1965, 1971 और करगिल युद्ध में योगदान को याद किया, EWS लाभ और राजस्थान में सैनिक स्कूलों की मान्यता के लिए केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles