जोधपुर। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने जोधपुर में बीजेपी सरकार और मुख्यमंत्री पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री काम नहीं कर पा रहे हैं और उनकी कुर्सी पूरी तरह हिल चुकी है। डोटासरा ने दावा किया कि दिल्ली तक पूरा फीडबैक पहुंच चुका है और पर्ची बदलने की तैयारी चल रही है। उन्होंने कहा कि संगठन से बड़ा कोई नहीं है और संगठन ने मेहनत करके सरकार बनाई है। ऐसे में संगठन, कार्यकर्ताओं और जनता को इसका लाभ मिलना चाहिए।
उन्होंने कहा कि अब हालत यह हो गई है कि दिल्ली में एक-दूसरे की शिकायत करने वाले मंत्रियों को एक साथ हेलीकॉप्टर में भेजा जा रहा है। डोटासरा ने चुटकी लेते हुए कहा कि चार दिन पहले किरोड़ी लाल मीणा, जवाहर सिंह बेढम की शिकायत लेकर दिल्ली पहुंचे थे कि इसने तो पूरे प्रदेश का बेड़ा गर्क कर दिया। अब उन दोनों को ही एक साथ हेलीकॉप्टर में भेज दिया गया है। उन्होंने तंज कसा कि “शेर और बकरी को एक ही घाट पर पानी पिला दिया गया है।”दोनों को एक साथ हेलीकॉप्टर में भेज दिया। डोटासरा के इस बयान ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है।
शिक्षा-चिकित्सा सहित कई मुद्दों पर हमला
उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं ने एक जुमला पकड़ रखा है कि “5 साल में कांग्रेस ने जितना काम किया, उतना हमने डेढ़ साल में कर दिया।” यह बात बिल्कुल सही है, लेकिन फर्क इतना है कि कांग्रेस ने 5 साल में जो काम किया, बीजेपी ने उसे डेढ़ साल में खत्म कर दिया।
अतिवृष्टि और बाढ़ के हालात से हुई तबाही ने सरकार की पोल खोलकर रख दी है।
यह भाजपा सरकार की बहुत बड़ी नाकामी है कि सरकार के आपदा मंत्री कह रहे हैं कि प्रदेश में 80 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। ये जनहानि आपदा से निपटने में सरकार की तैयारी और इंतज़ाम की विफलता को उजागर करता है।… pic.twitter.com/1PWJp90NS4
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) August 26, 2025
भजनलाल का भाग्य अच्छा
उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि “भजनलाल का भाग्य अच्छा है, इसलिए मुख्यमंत्री बन गए। जब पद पर नहीं रहेंगे तब भी एक्स-सीएम कहलाएंगे ही। लेकिन जनता पद के हिसाब से आकलन नहीं करती, काम के हिसाब से करती है।”डोटासरा ने कहा कि जब सरकार जनता की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरती तो लोग सवाल पूछते हैं। “अगर काम नहीं करेंगे तो जनता कहेगी ही।
टिकट पर फैसला लेने का अधिकार आलाकमान का
अंता विधानसभा उपचुनाव में नरेश मीणा टिकट देने के सवाल पर उन्होंने साफ कहा कि “अभी टिकट का समय नहीं आया है। नरेश मीणा पहले निर्दलीय चुनाव लड़कर अपना भाग्य आजमा चुके हैं, अब फैसला आलाकमान को करना है।”
विधानसभा-लोकसभा समय पर, पंचायत क्यों नहीं?
पंचायत चुनाव में हो रही देरी को लेकर उन्होंने कहा कि संविधान के अनुसार समय पर चुनाव कराना अनिवार्य है। जब विधानसभा और लोकसभा चुनाव हर पांच साल में समय पर हो रहे हैं, तो पंचायत चुनावों में देरी क्यों की जा रही है? डोटासरा ने आरोप लगाया कि सरकार जानबूझकर पंचायत चुनाव टाल रही है, जबकि यह लोकतंत्र के खिलाफ है। बता दें, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा मंगलवार को जोधपुर से जैसलमेर के मोहनगढ़ जाएंगे। यहां वे दिवंगत पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम को श्रद्धांजलि देंगे।
यह भी पढ़ें: बीजेपी हो या कांग्रेस, एंट्री भी गहलोत ही तय करेंगे और एग्जिट भी!