Bhilwara School Room Collapse: राजस्थान का भीलवाड़ा शहर, जो अपनी टेक्सटाइल इंडस्ट्री के लिए जाना जाता है, मंगलवार को एक गंभीर हादसे का गवाह बना। जिले के रायला कस्बे में स्थित एक सरकारी स्कूल का कमरा अचानक ढह गया। हादसे के समय स्कूल में करीब 73 बच्चे मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि किसी भी छात्र को कोई चोट नहीं आई। हादसे से बच्चों और स्टाफ में अफरा-तफरी मच गई। समय रहते सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिसके चलते बड़ी दुर्घटना टल गई।
दरअसल यह हादसा भीलवाड़ा जिले के रायला कस्बे के जनता कॉलोनी में स्थित राजकीय प्राथमिक स्कूल में हुआ। घटना के समय बच्चे अपनी-अपनी कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे, तभी स्कूल के एक पुराने कमरे की छत और दीवारें अचानक भरभराकर गिर गईं। गिरने की तेज आवाज सुनकर स्कूल स्टाफ और आसपास के ग्रामीण तुरंत मौके पर पहुंचे, जिससे अफरा-तफरी का माहौल बन गया। गनीमत रही कि इस हादसे में किसी भी बच्चे को चोट नहीं आई।
कमरे में लंबे समय से पानी भरने की समस्या
स्कूल के प्रधानाध्यापक ने बताया कि कमरे में लंबे समय से पानी भरने की समस्या थी। उन्होंने कहा कि इस समस्या की जानकारी कई बार उच्च अधिकारियों को दी गई, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ। लगातार पानी जमा होने से कमरे की नींव कमजोर हो गई, और आखिर में कमरा ढह गया। हादसे के बाद मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। ग्रामीण और स्कूल स्टाफ मिलकर मलबा हटाने में जुटे हैं।
हादसे के समय 73 बच्चे मौजूद
हादसे के समय स्कूल में 73 बच्चे मौजूद थे, लेकिन कोई घायल नहीं हुआ। प्रधानाध्यापक ने बताया कि जो हिस्सा गिरा, वह स्कूल के एक कोने में था और लंबे समय से बंद रखा गया था। पहले ही निरीक्षण के दौरान इसे लॉक और सील कर दिया गया था, जिससे बच्चे उस कमरे के पास नहीं गए। इस सतर्कता के कारण बड़ा हादसा टल गया।
Q1: भीलवाड़ा में स्कूल हादसा कब हुआ और क्या हुआ?
हादसा मंगलवार को रायला कस्बे के राजकीय प्राथमिक स्कूल में हुआ। स्कूल का एक पुराना कमरा अचानक ढह गया, लेकिन किसी छात्र को चोट नहीं आई।
Q2: हादसे के समय स्कूल में कितने बच्चे मौजूद थे?
हादसे के समय स्कूल में कुल 73 बच्चे मौजूद थे।
Q3: कमरा क्यों गिरा?
प्रधानाध्यापक के मुताबिक कमरे में लंबे समय से पानी जमा था, जिससे नींव कमजोर हो गई। हालाँकि कई बार अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं हुआ।
Q4: क्या कोई बच्चा या स्टाफ घायल हुआ?
नहीं, गिरा हुआ हिस्सा स्कूल के कोने में था और पहले ही लॉक और सील कर दिया गया था। इसलिए कोई घायल नहीं हुआ।
Q5: हादसे के बाद क्या कार्रवाई की गई?
मलबा हटाने का काम शुरू कर दिया गया है। ग्रामीण और स्कूल स्टाफ मिलकर मलबा हटाने और सुरक्षा सुनिश्चित करने में जुटे हैं।