30.3 C
Jaipur
Wednesday, August 27, 2025

क्या वाकई राजस्थान में खाद की भारी कमी? गहलोत के आरोपों पर CM भजनलाल शर्मा ने पेश किए आंकड़े

Fast Newsक्या वाकई राजस्थान में खाद की भारी कमी? गहलोत के आरोपों पर CM भजनलाल शर्मा ने पेश किए आंकड़े

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के उन आरोपों को पूरी तरह निराधार बताया, जिनमें उन्होंने राज्य में किसानों को उर्वरक की भारी किल्लत झेलने की बात कही थी। मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि राज्य सरकार के पास यूरिया और डीएपी खाद का पर्याप्त भंडार मौजूद है और किसानों की जरूरतों को पूरा करने के लिए सभी जरूरी इंतज़ाम किए गए हैं।

मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने बताया कि अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच केंद्र सरकार ने राजस्थान को 8.82 लाख मीट्रिक टन (LMT) यूरिया आवंटित किया है, जिसमें से 8.23 LMT की आपूर्ति पहले ही हो चुकी है। शेष 59,000 मीट्रिक टन इस महीने के अंत तक किसानों तक पहुंच जाएगी। इसी तरह डीएपी के मामले में भी 4.75 LMT के आवंटन में से अब तक 3.59 LMT की आपूर्ति कर दी गई है।

राज्य में 1.86 LMT यूरिया उपलब्ध

मुख्यमंत्री ने बताया कि इस समय राज्य में 1.86 लाख मीट्रिक टन (LMT) यूरिया, 1.20 LMT डीएपी, 0.81 LMT एनपीके और 1.93 LMT एसएसपी खाद का स्टॉक उपलब्ध है। इसके अलावा लगभग 8,000 मीट्रिक टन यूरिया और 10,900 मीट्रिक टन डीएपी रेलवे के जरिए ट्रांजिट में हैं।

गहलोत का सरकार पर हमला

उन्होंने यह भी कहा कि इस बार राज्य के पास फॉस्फेटिक खाद का पिछले साल की तुलना में एक लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त स्टॉक मौजूद है। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सोशल मीडिया पर राज्य सरकार को घेरते हुए कहा कि “डबल इंजन की सरकार पूरी तरह फेल हो गई है। किसानों को यूरिया और डीएपी के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है।” गहलोत ने आरोप लगाया कि हालात इतने खराब हैं कि भरतपुर, जो मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का गृह जिला है, वहां किसान आठ-आठ घंटे लाइन में लगने के बाद भी खाली हाथ लौट रहे हैं। हालांकि, मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इन आरोपों को सिरे से नकार दिया और कहा कि राज्य में पर्याप्त खाद भंडार मौजूद है।

Q1. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने क्या आरोप लगाए?
गहलोत ने आरोप लगाया कि किसानों को यूरिया और डीएपी खाद के लिए लंबी कतारों में खड़ा होना पड़ रहा है और कई बार वे खाली हाथ लौट रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि भरतपुर जैसे जिलों में हालात बेहद खराब हैं।

Q2. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गहलोत के आरोपों पर क्या प्रतिक्रिया दी?
मुख्यमंत्री शर्मा ने आरोपों को निराधार बताया और कहा कि राज्य सरकार के पास खाद का पर्याप्त भंडार है। किसानों को किसी भी तरह की दिक्कत नहीं होगी।

Q3. अप्रैल से अगस्त 2025 के बीच राजस्थान को केंद्र से कितना यूरिया आवंटित हुआ?
राजस्थान को इस अवधि में 8.82 लाख मीट्रिक टन (LMT) यूरिया आवंटित हुआ, जिसमें से 8.23 LMT की आपूर्ति हो चुकी है और शेष 59,000 MT इस माह के अंत तक मिल जाएगी।

Q4. राज्य में वर्तमान में कितनी खाद उपलब्ध है?
वर्तमान में राज्य में 1.86 LMT यूरिया, 1.20 LMT डीएपी, 0.81 LMT एनपीके और 1.93 LMT एसएसपी का स्टॉक उपलब्ध है। इसके अलावा 8,000 MT यूरिया और 10,900 MT डीएपी ट्रांजिट में हैं।

Q5. इस साल फॉस्फेटिक खाद का भंडार कितना बढ़ा है?
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मुताबिक, इस बार पिछले साल की तुलना में एक लाख मीट्रिक टन अतिरिक्त फॉस्फेटिक खाद का स्टॉक राज्य में मौजूद है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles