राजस्थान में एसआई भर्ती-2021 रद्द होने के बाद सियासत गरमा गई है। कांग्रेस और भाजपा के नेता खुलकर एक-दूसरे पर हमला बोल रहे हैं। एक न्यूज चैनल पर बातचीत के दौरान पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने दावा किया कि, “मैं लिखकर दे सकता हूं कि यह सरकार हाईकोर्ट के फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करेगी।”
उनके इस बयान पर भाजपा नेता मदन राठौड़ ने पलटवार किया और कांग्रेस पर सवालों की बौछार कर दी। जवाब में डोटासरा ने तंज कसते हुए कहा कि, “इस समय राजस्थान में भाजपा की सरकार है, मगर ये सरकार नहीं चला पा रहे हैं। इसीलिए ये मुझसे सलाह मांग रहे हैं।”
मुख्यमंत्री इसके खिलाफ थे – डोटासरा
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने बीजेपी सरकार पर तीखा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि पौने दो साल तक आंदोलन चला, सभी परेशान थे। कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि किरोड़ी लाल मीणा का ग्रुप चाहता था कि भर्ती रद्द हो, लेकिन मुख्यमंत्री ऐसा नहीं चाहते थे।
दिल्ली से पर्ची आए बिना फैसला नहीं
उन्होंने कहा कि इस पूरे मामले में सरकार ने दिल्ली के इशारे का इंतजार किया और दिल्ली से पर्ची आए बिना फैसला नहीं लिया गया। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार नहीं चाहती थी कि किरोड़ी लाल मीणा को माइलेज मिले। पीसीसी चीफ ने दावा किया, “मेरा मानना है कि यह सरकार सिंगल बेंच के फैसले को नहीं मानने वाले है। ये यकीनन सुप्रीम कोर्ट में जाएंगे।
डोटासरा के कार्यकाल को ठहराया जिम्मेदार
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा के आरोपों पर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने करारा पलटवार किया। राठौड़ ने कहा, “डोटासरा जी बता दें कि आगे सरकार को क्या करना चाहिए। कोर्ट ने पूरी जांच के बाद यह बड़ा फैसला सुनाया है। सच यह है कि यह पाप कांग्रेस के हैं और डोटासरा जी के राज के हैं।”
कांग्रेस के पाप बर्दाश्त नहीं होंगे – भाजपा
बहस के दौरान राठौड़ ने भाजपा सरकार के पक्ष में बोलते हुए कहा, “हमने जो करना था, किया और मामले का समाधान किया। डोटासरा किसी भी सवाल का जवाब देने की स्थिति में नहीं हैं। हम आगे भी निर्णय करेंगे और कांग्रेस के पाप को बर्दाश्त करने वाले नहीं हैं।” हंगामेदार बहस के बीच जब डोटासरा ने भाजपा सरकार पर सवाल उठाए तो राठौड़ ने पलटवार करते हुए कहा, “मामले की समीक्षा की जाएगी, आप बचकानी हरकत मत करिए।”
Q1. एसआई भर्ती-2021 क्यों रद्द हुई?
कोर्ट ने अनियमितताओं और गड़बड़ियों की पूरी जांच के बाद भर्ती रद्द करने का बड़ा फैसला सुनाया।
Q2. कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा का क्या आरोप है?
डोटासरा ने कहा कि पौने दो साल तक युवा आंदोलन करते रहे, लेकिन सरकार ने दिल्ली के इशारे पर फैसला लिया।
Q3. डोटासरा ने मुख्यमंत्री और किरोड़ी लाल मीणा पर क्या बयान दिया?
उनका कहना है कि किरोड़ी लाल मीणा का ग्रुप भर्ती रद्द चाहता था, लेकिन मुख्यमंत्री इसके खिलाफ थे।
Q4. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ ने क्या पलटवार किया?
राठौड़ ने कहा कि यह पाप कांग्रेस सरकार के समय का है और डोटासरा अपने कार्यकाल की गड़बड़ियों से बच नहीं सकते।
Q5. आगे इस मामले में क्या कदम उठाए जा सकते हैं?
डोटासरा का दावा है कि सरकार हाईकोर्ट के फैसले को डबल बेंच में चुनौती देगी और संभव है कि मामला सुप्रीम कोर्ट तक पहुंचे।
यह पढ़ें: राजस्थान हाईकोर्ट ने एसआई भर्ती 2021 को किया रद्द, लाखों युवाओं को मिली राहत