31.7 C
Jaipur
Friday, August 29, 2025

16वीं राजस्थान विधानसभा का चौथा सत्र 1 सितंबर से शुरू; स्पीकर देवनानी ने की तैयारियों की समीक्षा

Fast News16वीं राजस्थान विधानसभा का चौथा सत्र 1 सितंबर से शुरू; स्पीकर देवनानी ने की तैयारियों की समीक्षा

जयपुर। सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का चौथा सत्र सोमवार, 1 सितम्बर से शुरू होगा। विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को विधानसभा सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सत्र से जुड़ी तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान देवनानी ने सत्र से जुड़ी जरूरी व्यवस्थाओं के लिए विधान सभा अधिकारियों को निर्देश भी दिए।

बैठक में अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि सभी अधिकारी अपनी-अपनी शाखाओं के कार्यों को मौके पर जाकर देखें और आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करें। उन्होंने निर्देश दिए कि सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से संचालित हो, इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी पूरी सक्रियता से काम करें। अध्यक्ष ने यह भी कहा कि अधिकारीगण नियमों और प्रक्रियाओं की जानकारी के साथ अपडेट रहें तथा आपसी समन्वय बनाकर कार्य करें, जिससे सत्र की सभी कार्यवाही सुचारु और व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।

विधानसभा के प्रमुख सचिव भारत भूषण शर्मा ने सामान्य, प्रश्न, सदन, विधान, विविध, सम्पादन, सुरक्षा, एनआईसी, पुस्तकालय, शोध-सन्दर्भ और पब्लिक रिलेशन शाखा की तैयारियों की जानकारी दी। अध्यक्ष देवनानी ने निर्देश दिए कि प्रश्नों की लॉटरी और प्रश्नों की सूची की प्रिंटिंग का कार्य तय समय पर पूरा होना चाहिए। उन्होंने सदन शाखा के अधिकारियों से कहा कि विधायकों को आने वाली सभी तकनीकी परेशानियों को दूर किया जाए।

देवनानी ने बताया कि अब विधायक विधानसभा की वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रश्न अपलोड कर रहे हैं। चौथे सत्र के लिए करीब 70 प्रतिशत प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं। बैठक में विधानसभा सत्र के दौरान सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की भी समीक्षा की गई।

  1. राजस्थान विधानसभा का चौथा सत्र कब शुरू होगा?
    सोलहवीं राजस्थान विधानसभा का चौथा सत्र सोमवार, 1 सितम्बर से शुरू होगा।
  2. सत्र की तैयारियों की समीक्षा कौन कर रहा है?
    विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने सचिवालय के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर सत्र की तैयारियों की समीक्षा की।
  3. विधानसभा में प्रश्नों की लॉटरी और प्रिंटिंग की तैयारी कैसी है?
    अध्यक्ष देवनानी ने निर्देश दिए कि प्रश्नों की लॉटरी और प्रश्न सूची की प्रिंटिंग तय समय पर पूरी हो। इसके लिए संबंधित शाखाएं तैयार हैं।
  4. कितने प्रश्न ऑनलाइन प्राप्त हुए हैं?
    चौथे सत्र के लिए लगभग 70 प्रतिशत प्रश्न विधायक ऑनलाइन विधानसभा की वेबसाइट पर अपलोड कर चुके हैं।
  5. सत्र के दौरान सुरक्षा और तकनीकी व्यवस्थाओं की तैयारी कैसी है?
    बैठक में सुरक्षा से जुड़ी व्यवस्थाओं की समीक्षा की गई। सदन शाखा के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि विधायकों को आने वाली सभी तकनीकी परेशानियों से मुक्त रखा जाए।
See also  असम में 3,000 मेगावाट की ताप विद्युत परियोजना, नवंबर तक रखी जाएगी आधारशिला: सीएम शर्मा

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles