11.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

Rajasthan: कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर लूट, नौकर दंपति ने नशीला पदार्थ खिलाकर रची साजिश; मामला दर्ज

NewsRajasthan: कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर लूट, नौकर दंपति ने नशीला पदार्थ खिलाकर रची साजिश; मामला दर्ज

जयपुर के वैशाली नगर में कांग्रेस नेता संदीप चौधरी के घर पर लूट की बड़ी वारदात सामने आई है। इस घटना ने इलाके में सनसनी फैला दी है। जानकारी के अनुसार, संदीप चौधरी के घर में काम करने वाले नौकर पति-पत्नी ने ही साजिश रचते हुए परिवार को नशीला पदार्थ खिलाकर घर में लूटपाट की।

Trending Videos

घटना रविवार देर रात की बताई जा रही है। सोमवार सुबह जब संदीप चौधरी को होश आया तो उन्होंने घर में फैली अव्यवस्था देखकर लूट की आशंका जताई और तुरंत पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की।

पढ़ें: अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बढ़ती ड्रोन गतिविधियों को लेकर BSF का जागरूकता अभियान, गांवों में फैलाई सतर्कता    

पुलिस के अनुसार, नौकर दंपती घटना के बाद से फरार हैं। उनकी तलाश में पुलिस ने जयपुर से बाहर जाने वाले सभी मार्गों पर नाकेबंदी कर दी है और संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। पुलिस टीमें लगातार प्रयास कर रही हैं कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जा सके। बता दें कि संदीप चौधरी राजस्थान सरकार के बंजर भूमि विकास बोर्ड के अध्यक्ष रह चुके हैं और कांग्रेस के सक्रिय नेता हैं। पुलिस इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी पहलुओं की जांच कर रही है।

https://www.amarujala.com/rajasthan/jaipur/case-of-robbery-at-congress-leader-sandeep-chaudhary-s-house-in-jaipur-2025-05-14

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles