15.6 C
Jaipur
Tuesday, January 13, 2026

आया सस्ते हवाई सफर का मौसम…1260 रुपये में पहुंच जाएंगे जयपुर, जानें पूरी डिटेल

Newsआया सस्ते हवाई सफर का मौसम…1260 रुपये में पहुंच जाएंगे जयपुर, जानें पूरी डिटेल

बीकानेर। राजस्थान के बीकानेर जिले के लोगों के लिए बड़ी राहत की खबर आई है। अब बीकानेर से जयपुर और दिल्ली का सफर पहले से ज्यादा आसान हो गया है। एलाइंस एयर (Alliance Air) 9 सितंबर से बीकानेर-जयपुर-दिल्ली के लिए अपनी हवाई सेवा दोबारा शुरू करने जा रही है। इस सेवा से यात्रियों का समय और पैसा दोनों की बचत होगी।

बीकानेर से जयपुर का किराया सिर्फ ₹1260

एयरलाइंस ने बीकानेर से जयपुर का किराया केवल ₹1260 तय किया है। यह किराया एसी फर्स्ट क्लास से काफी कम और एसी 2 टियर ट्रेन किराए के बराबर है। जहां ट्रेन से जयपुर पहुंचने में करीब 6 घंटे लगते हैं, वहीं हवाई यात्रा सिर्फ एक घंटे में पूरी होगी।

व्यापारियों और उद्योगपतियों के लिए राहत

बीकानेर अपने भुजिया, नमकीन और ऊन उद्योग के लिए देशभर में प्रसिद्ध है। व्यापार से जुड़े लोगों को अक्सर जयपुर और दिल्ली यात्रा करनी पड़ती है। अब कारोबारी कम समय में सफर पूरा कर उसी दिन वापस लौट सकेंगे। इससे उनकी उत्पादकता बढ़ेगी और व्यापारिक गतिविधियां तेज होंगी।

छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को भी फायदा

इस हवाई सेवा का फायदा बीकानेर के छात्रों और नौकरीपेशा लोगों को भी मिलेगा। बड़े शहरों से सीधी कनेक्टिविटी मिलने से शिक्षा और करियर के नए अवसर खुलेंगे।

यात्रियों के लिए बड़ा कदम

बीकानेर-जयपुर-दिल्ली के बीच हवाई कनेक्टिविटी क्षेत्र के विकास की दिशा में बड़ा कदम मानी जा रही है। यह सेवा समय और लागत दोनों के लिहाज से लोगों के लिए फायदेमंद साबित होगी।

नया फ्लाइट शेड्यूल और किराया

एलाइन्स एयर ने यह सेवा सप्ताह में दो दिन-मंगलवार और गुरुवार को शुरू करने का फैसला किया है।

  • मंगलवार: दिल्ली से फ्लाइट 15:45 बजे रवाना होगी, जयपुर होते हुए 18:30 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट 18:55 बजे बीकानेर से रवाना होकर जयपुर और 21:40 बजे दिल्ली पहुंचेगी।

  • गुरुवार: जयपुर से फ्लाइट 13:35 बजे उड़ान भरेगी और 14:50 बजे बीकानेर पहुंचेगी। वापसी में फ्लाइट 15:15 बजे बीकानेर से चलकर जयपुर और फिर दिल्ली जाएगी।

ट्रेन और हवाई किराए की तुलना

  • ट्रेन (एसी फर्स्ट क्लास): ₹1645

  • हवाई जहाज (बीकानेर-जयपुर): ₹1260

  • ट्रेन (एसी 2 टियर): ₹990

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles