28.4 C
Jaipur
Sunday, September 7, 2025

SI भर्ती परीक्षा पेपरलीक मामला: कांग्रेस व‍िधायक का बड़ा बयान, सरकार ने कई निर्दोषों को जेल में डाला…

NewsSI भर्ती परीक्षा पेपरलीक मामला: कांग्रेस व‍िधायक का बड़ा बयान, सरकार ने कई निर्दोषों को जेल में डाला...

SI Paper Leak Case: दौसा से कांग्रेस विधायक डीसी बैरवा ने प्रदेश सरकार पर तीखा हमला बोला है। एक न्यूज चैनल से खास बातचीत में बैरवा ने कहा कि गहलोत सरकार के समय हुई एसआई भर्ती 2021 में पेपर लीक का मामला सामने आया था,  बीजेपी सरकार को सत्ता में आते ही इस भर्ती को रद्द कर देना चाहिए था। उन्होंने कहा कि किसानों और युवाओं के हितों से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जा सकता और सरकार को इस पर ठोस कदम उठाने होंगे।

उन्होंने कहा कि एसओजी और सरकार की ओर से गठित एसआईटी टीम ने इस भर्ती के पेपर लीक प्रकरण की बारीकी से जांच कर दोषियों को पकड़ लिया था। ऐसे में अब सरकार को ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को नियुक्ति देनी चाहिए। बैरवा ने सुझाव दिया कि चयनित अभ्यर्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए सरकार को हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मेहनत से चयनित हुए अभ्यर्थियों के भविष्य को अंधेरे में नहीं धकेलना चाहिए और युवाओं के साथ न्याय होना चाहिए।

कई निर्दोषों को जेल की सजा भुगतनी पड़ी

उन्होंने कहा कि उस समय भर्ती हुए युवा अंडर ट्रेनिंग थे और अगर सरकार ने भर्ती रद्द कर दी होती, तो चयनित अभ्यर्थी किसी अन्य प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी करके अब तक नौकरी हासिल कर सकते थे। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार के फैसलों की वजह से कई निर्दोष युवाओं को 3-4 महीने तक जेल में रहना पड़ा।

युवाओं के भविष्य से खिलवाड़ 

बैरवा का कहना है कि बीजेपी ने उपचुनाव जीतने की योजना के तहत उस समय भर्ती निरस्त नहीं की। उन्होंने बताया कि मुकदमे दर्ज करवाने के बाद फाइल एसओजी को सौंप दी गई थी। विधायक ने कहा कि इस पूरे मामले में युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ हुआ है और सरकार को उनके हित में ठोस कदम उठाने चाहिए।

अतिवृष्टि से किसानों को भारी नुकसान

उन्होंने आगे कहा कि राजस्थान में हाल ही में हुई भारी बारिश और अतिवृष्टि से किसानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है। उन्होंने मुख्यमंत्री और कृषि मंत्री से मांग की कि किसानों को राहत देने के लिए विशेष पैकेज की घोषणा की जाए और 100% मुआवजा दिया जाए।

1. डीसी बैरवा ने सरकार से किसानों के लिए क्या मांग की है?

डीसी बैरवा ने हाल ही में हुई भारी बारिश और अतिवृष्टि से प्रभावित किसानों के लिए विशेष पैकेज की घोषणा करने और 100% मुआवजा देने की मांग की है।

2. एसआई भर्ती 2021 को लेकर बैरवा का क्या कहना है?

उन्होंने कहा कि गहलोत सरकार के समय हुई एसआई भर्ती 2021 में पेपर लीक का मामला सामने आया था, इसलिए बीजेपी सरकार को सत्ता में आते ही इस भर्ती को रद्द कर देना चाहिए था।

3. बैरवा ने चयनित अभ्यर्थियों के लिए क्या सुझाव दिया?

बैरवा ने सुझाव दिया कि मेहनत से चयनित हुए ट्रेनी सब इंस्पेक्टरों को नौकरी दी जानी चाहिए और सरकार को हाईकोर्ट की डबल बेंच में अपील करनी चाहिए।

4. उन्होंने सरकार पर क्या आरोप लगाए?

बैरवा का कहना है कि सरकार ने उपचुनाव जीतने की योजना के तहत भर्ती को रद्द नहीं किया और कई निर्दोष युवाओं को 3-4 महीने जेल में डाल दिया।

5. एसआई भर्ती जांच में एसओजी और एसआईटी की क्या भूमिका रही?

बैरवा ने बताया कि एसओजी और एसआईटी टीम ने इस मामले की बारीकी से जांच कर दोषियों को पकड़ लिया था और मुकदमे दर्ज कर फाइल एसओजी को सौंप दी गई थी।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles