राजस्थान में इस बार भी बाजरे की सरकारी खरीद शुरू होने की उम्मीद कम है। अब तक न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) पर किसानों से बाजरा खरीदने के लिए कोई योजना तैयार नहीं हुई है और अधिकारियों व कर्मचारियों के लिए भी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। सरकार की ओर से MSP पर खरीद की प्रक्रिया शुरू न होने से किसान आर्थिक नुकसान झेल सकते हैं।
बाजरे की कटाई शुरू हो गई है, लेकिन खरीद केंद्र कहां बनेगी ये अभी तक पता नहीं चल पाया। अलवर समेत कई जिलों में किसान अपना बाजरा मंडी में बेचने के लिए ला रहे हैं। मंडी में अभी बाजरे का भाव 2400 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है, जबकि एमएसपी 2625 रुपए प्रति क्विंटल तय है। साफ है किसान को हर क्विंटल पर करीब 225 रुपए का नुकसान उठाना पड़ रहा है।
प्रदेश है देश का सबसे बड़ा बाजरा उत्पादक
हरियाणा में एमएसपी पर सरकारी खरीद हो रही है, लेकिन राजस्थान में ये व्यवस्था अधूरी ही रह गई है। प्रदेश देश में बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक है, फिर भी किसान ठीक-ठाक दाम नहीं पा रहे। अगर सरकार जल्दी से खरीद केंद्र बनाएगी और एमएसपी पर खरीद शुरू करेगी, तो किसान की ये परेशानी कम होगी। नहीं तो मंडी व्यापारी सस्ते भाव में खरीद कर मनमानी करेंगे।
प्रदेशभर में लाखों हेक्टेयर पर बाजरे की फसल
अलवर में एक लाख 48 हजार 351 हेक्टेयर पर बाजरे की बुवाई खरीफ के इस सीजन में अलवर में बाजरे की एक लाख 48 हजार 351 हेक्टेयर पर बाजरे की फसल बुवाई की गई है। इसके साथ ही प्रदेशभर में लाखों हेक्टेयर पर बाजरे की फसल बुवाई हुई है, अगर सरकार की ओर से एमएसपी के दामों पर बाजरे की फसल को खरीदा जाए तो किसानों को राहत मिलेगी। बाजरा योजना अधर में मिड-डे मील में बाजरा और मोटा अनाज देने की योजना पहले बनाई गई थी, लेकिन अब ये पूरी तरह से ठंडे बस्ते में चली गई है।
सरकार का कहना पहले एमएसपी पर खरीद जरूरी
सर्दियों में राशन के साथ बाजरा देने की भी बात हुई थी, लेकिन फिलहाल कुछ नहीं हुआ। सरकार कह रही है कि पहले एमएसपी पर किसानों से बाजरा खरीदा जाएगा, तभी इसे राशन में दिया जा सकेगा। अब तक बाजरा खरीदने की कोई ठोस तैयारी नहीं दिख रही। किसान इसी उम्मीद में बैठे हैं कि कहीं सरकार इस पर ध्यान दे।
FAQs (अक्सर पूछे जाने वाले सवाल)
1.राजस्थान में इस बार बाजरे की सरकारी खरीद कब शुरू होगी?
जवाब: अभी तक एमएसपी पर बाजरे की खरीद के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनी है और खरीद केंद्रों का भी कोई आदेश जारी नहीं हुआ है। इसलिए खरीद शुरू होने की उम्मीद फिलहाल कम है।
2. सवाल: बाजरे का वर्तमान भाव और एमएसपी क्या है?
जवाब: मंडियों में बाजरे का भाव लगभग 2400 रुपए प्रति क्विंटल चल रहा है, जबकि एमएसपी 2625 रुपए प्रति क्विंटल तय है। इससे किसान को हर क्विंटल पर करीब 225 रुपए का नुकसान हो रहा है।
3. सवाल: राजस्थान में बाजरे की उत्पादन स्थिति कैसी है?
जवाब: राजस्थान देश में बाजरे का सबसे बड़ा उत्पादक है। अलवर में अकेले इस खरीफ सीजन में 1,48,351 हेक्टेयर पर बाजरे की बुवाई की गई है। पूरे प्रदेश में लाखों हेक्टेयर पर बाजरे की फसल तैयार है।
4. सवाल: सरकार की योजनाएं और एमएसपी खरीद में क्या दिक्कतें हैं?
जवाब: सरकार ने पहले मिड-डे मील और राशन वितरण के लिए बाजरे की योजना बनाई थी, लेकिन यह पूरी तरह ठंडे बस्ते में चली गई। फिलहाल एमएसपी पर खरीद शुरू करने की कोई ठोस तैयारी नहीं दिख रही।
5. सवाल: किसानों को राहत कैसे मिल सकती है?
जवाब: अगर सरकार जल्दी से खरीद केंद्र बनाए और एमएसपी पर बाजरे की खरीद शुरू करे, तो किसान मंडी में सस्ते भाव में बेचने के बजाय उचित मूल्य पा सकेंगे। इससे उनकी आर्थिक स्थिति बेहतर होगी।