30 C
Jaipur
Thursday, September 11, 2025

पर्यटकों के लिए अच्छी खबर, हॉप ऑन हॉप ऑफ बस से करें जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर, जानें क्या है खासियत

Newsपर्यटकों के लिए अच्छी खबर, हॉप ऑन हॉप ऑफ बस से करें जयपुर के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सैर, जानें क्या है खासियत

जयपुर। राजस्थान अपने पर्यटन के लिए पूरी दुनिया में जाना जाता है, लेकिन यहां आने वाले पर्यटकों को अक्सर एक ही शहर में अलग-अलग स्थलों पर घूमने के लिए जानकारी जुटाने में परेशानी होती है। उन्हें गाइड, होटल या स्थानीय लोगों से पूछताछ कर ही पर्यटन योजना बनानी पड़ती है। अब पर्यटकों की इस समस्या को दूर करने के लिए राजस्थान में विशेष बस सेवा शुरू होने जा रही है। ये बसें पर्यटक स्थलों का चक्कर लगाएंगी। विदेशों में चलने वाली हॉप ऑन-हॉप ऑफ बसों की तर्ज पर पर्यटक इन बसों से अपनी पसंद के किसी भी स्थान पर उतर सकेंगे और घूमने के बाद इन्हीं बसों में वापस अपनी यात्रा जारी रख पाएंगे।

राजस्थान की उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बुधवार, 10 सितंबर को जयपुर में FlixBus कंपनी की बसों के माध्यम से राज्य की विरासत को दर्शाने वाले इस विशेष अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि इस योजना से राजस्थान का पर्यटन और अधिक आकर्षक और पर्यटक-मित्र बनेगा। उपमुख्यमंत्री ने जयपुर के अल्बर्ट हॉल म्यूज़ियम से “हेरिटेज ऑन व्हील्स” अभियान का शुभारंभ किया।

बसों पर दिखेगी राजस्थान की सांस्कृतिक विरासत

इस अभियान के तहत राजस्थान पर्यटन विभाग ने जर्मनी की प्रसिद्ध कंपनी FlixBus के साथ साझेदारी की है। इस समझौते के बाद FlixBus भारत और इंग्लैंड में चलने वाली अपनी बसों पर राजस्थान के पर्यटन स्थलों और सांस्कृतिक धरोहर का प्रचार करेगी। भारत में जयपुर-दिल्ली और हरिद्वार-देहरादून मार्ग पर चल रही FlixBus बसों पर राजस्थान की प्रमुख विरासत स्थलों और गाथाओं को प्रदर्शित किया जा रहा है। वहीं इंग्लैंड में लंदन-केंब्रिज मार्ग पर भी FlixBus बसों के जरिए राजस्थान पर्यटन का प्रचार शुरू हो चुका है।

ब्रिटेन की सड़कों पर दौड़ेगी राजस्थान की 'धरोहर बसें'

पर्यटन को मिलेगी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पहचान

कंपनी अब अपनी अन्य बसों पर भी इसी तरह राजस्थान की झलक प्रस्तुत करने का प्रयास करेगी। इस पहल से राजस्थान के पर्यटन को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान मिलने की उम्मीद है। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने राज्य में पर्यटकों की सुविधा के लिए विदेशी तर्ज पर हॉप ऑन-हॉप ऑफ बस सेवा शुरू करने की आवश्यकता जताई है। उन्होंने यह बात बुधवार को FlixBus कंपनी के प्रतिनिधि से मुलाकात के दौरान कही। उपमुख्यमंत्री ने आग्रह किया कि कंपनी राजस्थान में भी पर्यटकों के लिए ऐसी बसें चलाने पर विचार करे।

पर्यटकों को मिलेगी यात्रा में बड़ी सुविधा

दिया कुमारी ने कहा, “यह बहुत आवश्यक है, क्योंकि हमारे यहां जब टूरिस्ट आते हैं, तो उन्हें सुविधा होगी। साथ ही जयपुर, जोधपुर और उदयपुर जैसे शहरों में ट्रैफिक जाम भी कम होगा। ऐसी बसें हों जिनमें केवल टूरिस्ट यात्रा करें और वे हमारे सभी दर्शनीय स्थलों और स्मारकों पर जाएं।” इस पहल को राजस्थान पर्यटन के लिए एक अहम कदम माना जा रहा है, जिससे राज्य में आने वाले पर्यटकों को बेहतर अनुभव मिलेगा और शहरों का यातायात दबाव भी घटेगा।

Latest and Breaking News on NDTV

हर घंटे चलेगी बस, हर स्मारक पर पहुंचेगी

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने बताया कि राज्य सरकार पहले ही बजट में 50 ऐसी बसें चलाने की घोषणा कर चुकी है। इन बसों की खासियत होगी कि ये हर घंटे पर चलेंगी और हर स्मारक पर हर एक घंटे में पहुंचेंगी। यहां पर्यटकों को उतारा भी जाएगा और उन्हें पिकअप की सुविधा भी मिलेगी। यह सेवा जल्द ही शुरू होने वाली है, जिससे पर्यटकों को राजस्थान घूमने में काफी सुविधा मिलेगी। दिया कुमारी ने कहा, “राजस्थान सरकार तो यह सेवा शुरू कर ही रही है, लेकिन मैं चाहती हूं कि FlixBus भी हमारे साथ मिलकर इसी तरह की सुविधा राज्य में शुरू करे।”

राजस्थान सरकार ने बढ़ाया हाथ

जर्मनी की फ्लिक्स बस कंपनी दुनिया के सबसे बड़े बस नेटवर्क में से एक है। यूरोप के 40 देशों में इसका संचालन होता है और लाखों यात्री रोजाना इसकी सेवाओं का लाभ उठाते हैं। राजस्थान सरकार ने भी पर्यटन को बढ़ावा देने और आधुनिक यातायात सुविधाओं को राज्य में लागू करने के लिए इस कंपनी से हाथ मिलाया है।  पिछले वर्ष अक्टूबर में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने जर्मनी के म्यूनिख में फ्लिक्स बस कंपनी का दौरा किया था। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच एक एमओयू (MOU) पर हस्ताक्षर भी किए गए थे।

य़ह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा में पास हुआ लैंड रेवेन्यू बिल 2025, उद्योगों को मिलेगी बड़ी राहत

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles