DUSU Election 2025: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव को लेकर नामांकन प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। इस बार NSUI ने अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान की बेटी जोसलीन चौधरी पर भरोसा जताया है। वहीं उपाध्यक्ष पद के उम्मीदवार के रूप में अलवर जिले के राहुल झांसला को टिकट दिया गया है।
जानकारी के अनुसार, दोनों ही उम्मीदवार MA Buddhist First Year के छात्र हैं। जोसलीन चौधरी का ताल्लुक जोधपुर जिले से है राहुल झांसला अलवर जिले के निवासी हैं। सोशल मीडिया पर दोनों को जमकर बधाई मिल रही है और NSUI कार्यकर्ताओं में जोश देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि कुल 73 वैध नामांकन किए गए हैं, जिनमें 15 महिला उम्मीदवार शामिल हैं, जो छात्र राजनीति में बढ़ती भागीदारी का संकेत देते हैं। मुख्य चुनाव अधिकारी प्रो. राजकिशोर शर्मा ने बताया कि नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि गुरुवार दोपहर 12 बजे तक थी। इसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची गुरुवार शाम 5 बजे जारी कर दी जाएगी।गौरतलब है कि डूसू चुनाव के लिए मतदान 18 सितंबर को होना है। इस चुनाव में विभिन्न छात्र संगठनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने की संभावना है। NSUI ने विशेष रूप से युवाओं को प्रतिनिधित्व देने पर जोर दिया है।
यह चुनाव न केवल दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र राजनीति का अहम आयोजन है, बल्कि युवा नेतृत्व को उभरने का भी एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (DUSU) चुनाव को लेकर इस बार छात्रों में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है। चुनाव के चार पदों के लिए कुल 50 से अधिक नामांकन दाखिल किए गए, जिनकी जांच के बाद 73 नामांकन वैध पाए गए।
पदों के अनुसार वैध नामांकन इस प्रकार हैं:
-
अध्यक्ष: 21
-
सचिव: 20
-
संयुक्त सचिव: 17
-
उपाध्यक्ष: 15