24.5 C
Jaipur
Tuesday, October 7, 2025

Jagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ 53 दिन बाद पहली बार आए नजर, सामने आई तस्वीरें

NewsJagdeep Dhankhar: पूर्व उपराष्ट्रपति धनखड़ 53 दिन बाद पहली बार आए नजर, सामने आई तस्वीरें

Former VP Jagdeep Dhankhar: चंद्रपुरम पोन्नुसामी राधाकृष्णन ने शुक्रवार को भारत के 15वें उपराष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सुबह राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में 67 वर्षीय राधाकृष्णन को शपथ दिलाई। राधाकृष्णन ने लाल कुर्ता पहनकर ईश्वर के नाम पर अंग्रेजी में शपथ ली। वह मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में संयुक्त विपक्ष के उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 मतों के अंतर से हराकर विजयी बने थे। इस अवसर पर पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ भी मौजूद रहे, जो 21 जुलाई के बाद पहली बार सार्वजनिक रूप से नजर आए।

तत्कालीन उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के 21 जुलाई को स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा देने के बाद यह उनका पहली बार सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखाई देना था। धनखड़ इस कार्यक्रम में शामिल हुए और उन्हें सीपी राधाकृष्णन की तरह अतिथियों वाली पहली पंक्ति में बैठते हुए देखा गया। इस दौरान वें हंसते-मुस्कुराते और ताली बजाते हुए नजर आए। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए। पूर्व उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी और वेंकैया नायडू भी समारोह में मौजूद थे।

Image

विपक्ष ने उठाए धनखड़ की चुप्पी पर सवाल

पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की लगातार सार्वजनिक गैरहाजिरी और चुप्पी को लेकर कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी राजनीतिक दलों ने सवाल उठाए हैं। कांग्रेस ने आरोप लगाया कि धनखड़ पिछले 50 से अधिक दिनों से असामान्य चुप्पी साधे हुए हैं। कांग्रेस नेता सचिन पायलट ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठाते हुए पूछा, “पूर्व उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ कहां हैं?”

Image

राधाकृष्णन का राजनीतिक करियर

  • 2004 से 2007 तक उन्होंने भाजपा तमिलनाडु इकाई की अध्यक्षता संभाली।
  • 2020 से 2022 के बीच वे केरल भाजपा के प्रभारी रहे।
  • 18 फरवरी 2023 को उन्हें झारखंड का राज्यपाल नियुक्त किया गया।
  • इसके बाद, 31 जुलाई 2024 को राधाकृष्णन ने महाराष्ट्र के राज्यपाल पद की शपथ ली।

यह भी पढ़ें: राजस्थान विधानसभा का मानसून सत्र समाप्त, जानें कितने सवाल …और कितने बिल हुए पास

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles