Baran Dol Fair Accident: राजस्थान के बारां जिले में डोल मेले के दौरान एक बड़ा हादसा हो गया। मेले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे देखने के बाद लोग हैरान रह गए। बताया जा रहा है कि यह घटना गुरुवार देर रात की है। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि झूले पर बैठी एक युवती अचानक संतुलन बिगड़ने से नीचे गिर पड़ी। झूले से गिरते ही वह नीचे लगी रंग-बिरंगी लाइटों से जा टकराई। हादसे के बाद वहां अफरातफरी का माहौल बन गया।
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि एक महिला मेले के बाजार में लगे नाव के झूले पर झूल रही थी। शुरुआत में वह आराम से झूल रही थी, लेकिन जैसे ही झूले का पिछला हिस्सा ऊपर की ओर गया, महिला का संतुलन बिगड़ गया। महिला ने संतुलन बनाने की काफी कोशिश की, लेकिन सफल नहीं हो सकी और अचानक झूले से नीचे गिर पड़ी।
गिरते ही वह नीचे लगी ट्यूबलाइट पर जोर से टकराई, जिससे आसपास अफरातफरी मच गई। घटना के तुरंत बाद परिजन और मेले में मौजूद लोग उसकी मदद के लिए दौड़े। घायल महिला को तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है।
बताया जा रहा है कि यह हादसा सुरक्षा व्यवस्था की कमी या सीट से फिसलने की वजह से हुआ। जानकारों का कहना है कि ऐसे हादसे अक्सर तब होते हैं जब झूले पर बैठते समय लोग सावधानी नहीं बरतते या फिर सीट की पकड़ कमजोर हो जाती है।