20.6 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

औरंगजेब की तारीफ कर बुरी तरह फंसी MLSU की वीसी प्रो. सुनीता मिश्रा, उदयपुर में छात्रों का हंगामा

Newsऔरंगजेब की तारीफ कर बुरी तरह फंसी MLSU की वीसी प्रो. सुनीता मिश्रा, उदयपुर में छात्रों का हंगामा

जयपुर। मुगल बादशाह औरंगजेब को लेकर एक नया विवाद सामने आया है। उदयपुर की मोहनलाल सुखाड़िया यूनिवर्सिटी (MLSU) की कुलगुरू प्रो. सुनीता मिश्रा का एक वीडियो वायरल होने के बाद विवाद तेजी से बढ़ गया है। वीडियो में प्रो. मिश्रा ने औरंगजेब को कुशल प्रशासक बताया, जिससे छात्रों और सामाजिक संगठनों में गुस्सा फैल गया। इस बयान के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) ने जिला कलेक्ट्रेट के बाहर जोरदार प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान संगठन ने प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर कुलगुरू के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।

दरअसल शहर के, गुरुनानक पीजी गर्ल्स कॉलेज में आयोजित कार्यक्रम ‘ए रोडमैप टू विकसित भारत–2047’ था, जिसमें प्रो. मिश्रा मुख्य अतिथि थीं। कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि कुछ लोग औरंगजेब की तरह होते हैं, यानी एक अच्छे प्रशासक की तरह।

Photo Gallery :: Mohan Lal Sukhadia University

कुलगुरू प्रो. सुनीता मिश्रा ने इतिहास पर बात करते हुए कई बातें साझा की थीं। उन्होंने कहा कि जब हिस्टोरिकल प्रोस्पेक्टिव आता है, तो हमें कई राजा-महाराजाओं के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने उदाहरण के तौर पर महाराणा प्रताप, पृथ्वीराज चौहान और अकबर का नाम लिया और बताया कि बहुत सारे अच्छे शासक इतिहास में याद रखे जाते हैं।

प्रो. सुनीता मिश्रा का बयान वायरल क्लिप पर सफाई

हालांकि, इस बयान की 23 सेकंड की क्लिप दुर्भावनापूर्ण तरीके से वायरल कर दी गई। प्रो. मिश्रा ने एक न्यूज चैनल से बातचीत में कहा कि कार्यक्रम में अलग-अलग विषयों पर शासकों के बारे में जानकारी दी जा रही थी, लेकिन इसे गलत तरीके से पेश किया गया। उनका कहना है कि क्लिप का एक हिस्सा निकालकर संदर्भ से हटकर सोशल मीडिया पर फैलाया गया, जिससे उनकी बात का असली मतलब और इरादा बदल गया।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles