20.6 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

अंडरवियर से निकला 2 करोड़ का सोना, सऊदी अरब से गोल्ड लेकर आए यात्री को DRI ने जयपुर एयरपोर्ट पर दबोचा

Newsअंडरवियर से निकला 2 करोड़ का सोना, सऊदी अरब से गोल्ड लेकर आए यात्री को DRI ने जयपुर एयरपोर्ट पर दबोचा

Jaipur Airport: जयपुर। जयपुर एयरपोर्ट पर राजस्व आसूचना निदेशालय (DRI) ने लगातार दो दिनों में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाइयां की हैं। पहले मामले में विभाग ने सोना तस्करी का पर्दाफाश किया, वहीं इससे पहले नशे की खेप के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया था।

जानकारी के अनुसार, DRI की टीम ने एयरपोर्ट पर गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को दबोचा। उसके कब्जे से तस्करी का माल जब्त किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है। अधिकारियों का कहना है कि सोना और नशे की तस्करी रोकने के लिए एयरपोर्ट पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।

सऊदी अरब के जेद्दा से जयपुर आया

12 सितंबर 2025 को DRI टीम ने जयपुर एयरपोर्ट पर एक यात्री को पकड़ा, जो सऊदी अरब के जेद्दा से जयपुर आया था। उसकी तलाशी लेने पर अंडरवियर में पेस्ट के रूप में छिपाकर करीब 1.949 किलोग्राम विदेशी सोना बरामद हुआ।
इस सोने की अनुमानित कीमत करीब 2.18 करोड़ रुपये बताई जा रही है। आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया गया। बाद में अदालत ने उसे जेल भेज दिया।

Jaipur Airport: अंडरवियर में छिपा 2 करोड़ से ज़्यादा का सोना, सऊदी अरब से आए यात्री को DRI ने दबोचा

इससे एक दिन पहले यानी 11 सितंबर 2025 को भी DRI ने जयपुर एयरपोर्ट पर बड़ी कार्रवाई की थी। बैंकाक से आए एक यात्री के पास से 15.740 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) बरामद किया गया था। जब्त की गई खेप की बाजार कीमत करीब 15.7 करोड़ रुपये आंकी गई। दिल्ली निवासी इस आरोपी को NDPS कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

Q1. जयपुर एयरपोर्ट पर DRI ने हाल ही में क्या कार्रवाई की?
DRI ने लगातार दो दिनों में तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। एक दिन सोना तस्करी का पर्दाफाश किया गया और उससे पहले नशे की खेप जब्त की गई।

Q2. सोना तस्करी के मामले में कितना सोना बरामद हुआ?
DRI ने जेद्दा से आए यात्री के पास से अंडरवियर में छिपाकर लाया गया 1.949 किलोग्राम विदेशी सोना बरामद किया, जिसकी कीमत करीब 2.18 करोड़ रुपये है।

Q3. नशे की खेप किस यात्री से बरामद हुई और उसकी कीमत कितनी थी?
बैंकाक से आए एक यात्री से 15.740 किलोग्राम हाइड्रोपोनिक वीड (गांजा) जब्त किया गया, जिसकी कीमत लगभग 15.7 करोड़ रुपये आंकी गई।

Q4. गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?
दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने सुनवाई के बाद उन्हें जेल भेज दिया।

Q5. DRI ने इन कार्रवाइयों के बाद क्या कहा?
अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट पर तस्करी रोकने के लिए विशेष निगरानी रखी जा रही है और आगे भी सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles