25.6 C
Jaipur
Friday, October 31, 2025

डोटासरा बोले- स्पीकर हिडन कैमरे से महिला विधायकों को देखना चाहते हैं, दिया कुमारी ने पलटवार कर कहा- कांग्रेस नेताओं की ओछी…

OP-EDडोटासरा बोले- स्पीकर हिडन कैमरे से महिला विधायकों को देखना चाहते हैं, दिया कुमारी ने पलटवार कर कहा- कांग्रेस नेताओं की ओछी...

जयपुर। पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि वे जासूसी कैमरों के जरिए महिला विधायकों को देखते हैं। इस बयान पर राजस्थान की डिप्टी सीएम दिया कुमारी भड़क गईं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं द्वारा दिए गए शर्मनाक बयानों से उनकी संकीर्ण और महिलाओं के प्रति असंवेदनशील मानसिकता साफ झलकती है।

दिया कुमारी ने याद दिलाया कि पिछली विधानसभा में भी कांग्रेस के एक वरिष्ठ नेता ने “यह तो मर्दों का प्रदेश है” कहकर महिलाओं का अपमान किया था और आज फिर वही विकृत सोच सामने आ रही है। डिप्टी सीएम ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि जिन वरिष्ठ नेताओं ने अपना जीवन राजनीति और समाज सेवा को समर्पित किया है, उन पर निराधार और अपमानजनक आरोप लगाना बेहद शर्मनाक है। इससे कांग्रेस की हताशा और गिरी हुई राजनीति का स्तर साफ दिखता है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता महिलाओं का अपमान करने वाली और झूठे आरोपों की राजनीति करने वाली कांग्रेस को कभी स्वीकार नहीं करेगी।

मेरी जूती भी माफी नहीं मांगेगी

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने कांग्रेस नेताओं के बयानों पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेताओं ने जिस प्रकार के शब्दों का इस्तेमाल किया है, वह घोर निंदनीय है। गोदारा ने कहा कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा द्वारा दिया गया बयान – “मेरी जूती भी माफी नहीं मांगेगी” – बेहद अपमानजनक है। इस तरह की भाषा सुनकर हम सभी को गहरा आघात पहुंचा है।

मंत्री सुमित गोदारा ने कहा कि विधानसभा हम सभी के लिए पवित्र स्थल है। यहां हमें प्रदेश की जनता चुनकर भेजती है और यह हमारा धर्म है कि हम जनता से जुड़े मुद्दे रखें, न कि इस तरह के असंवेदनशील बयान। उन्होंने साफ कहा कि कांग्रेस नेताओं की इस प्रकार की बयानबाजी से उनकी मानसिकता उजागर होती है और जनता इसे कभी स्वीकार नहीं करेगी।

Image

विवादित बयान देना कोई नई बात नहीं

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा ने पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि डोटासरा का विवादित बयान देना कोई नई बात नहीं है, यह उनका स्वभाव बन चुका है। गोदारा ने कहा कि ऐसे व्यक्ति, जिन्होंने विधायक, शिक्षा मंत्री और विधानसभा स्पीकर के रूप में अपनी कार्यप्रणाली से राजस्थान में छाप छोड़ी है, उनके बारे में गलत टिप्पणी करना बेहद शर्मनाक है।

उन्होंने आरोप लगाया कि डोटासरा की इस तरह की भाषा से महिलाओं और स्पीकर की चेयर का अपमान हुआ है। गोदारा ने मांग की कि डोटासरा को अपने बयान पर माफी मांगनी चाहिए। मंत्री गोदारा ने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस में नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और डोटासरा विरोधाभाषी बयान दे रहे हैं। इससे साफ है कि कांग्रेस अब पूरी तरह मुद्दाविहीन हो चुकी है और जनता का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे बयान दिए जा रहे हैं।

क्या है पूरा मामला 

पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा ने एक कार्यक्रम के दौरान राजस्थान विधानसभा के अध्यक्ष वासुदेव देवनानी पर तीखा हमला बोला था। डोटासरा ने आरोप लगाया था कि विपक्ष की महिला विधायकों पर हिडन कैमरे (hidden cameras) लगाए गए थे ताकि यह देखा जा सके कि वे कैसे कपड़े पहनती हैं, कैसे बैठती हैं और क्या बातें करती हैं। डोटासरा ने कहा, “विधानसभा अध्यक्ष के कक्ष से इन कैमरों का एक्सेस दिया गया है। ऐसे व्यक्ति को तो डूब कर मर जाना चाहिए।” उन्होंने आगे आरोप लगाया कि स्पीकर तानाशाह बनने की कोशिश कर रहे हैं और हिटलर जैसी छवि बना रहे हैं। डोटासरा ने यह भी कहा कि भाजपा के विधायकों द्वारा सदन की मर्यादा भंग करने के बावजूद उन पर कार्रवाई नहीं की गई, जिससे स्पष्ट होता है कि भाजपा लोकतंत्र की गरिमा को कमजोर कर रही है।

यह भी पढ़ें: प्रदूषित होती नदियां और धड़ल्ले से होते अवैध निर्माण में खुद प्रशासन भी जिम्मेदार, 7 वंडर पर कोर्ट का फैसला मिसाल है

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles