20.6 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

Rajasthan News: 309 निकायों में कब होंगे चुनाव? UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान

NewsRajasthan News: 309 निकायों में कब होंगे चुनाव? UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा का बड़ा बयान

Rajasthan Municipal Elections: झुंझुनूं दौरे के दौरान शनिवार, 13 सितंबर को शहरी विकास और आवास (UDH) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने नगर निकाय चुनावों को लेकर बड़ा बयान दिया। मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में इस साल चुनाव करवाने में आने वाली चुनौतियों का जिक्र किया।

मंत्री खर्रा ने बताया कि निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष नवंबर तक मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया है, जिससे इस साल चुनाव कराना कठिन हो गया है। इसके अलावा, राज्य ओबीसी आयोग ने तीन महीने में ओबीसी डेटा एकत्र कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए लिखा है, जो चुनाव प्रक्रिया को और प्रभावित करता है। इन तथ्यों के मद्देनज़र स्पष्ट है कि इस साल नगर निकाय चुनाव नहीं होंगे, और अगले साल ही चुनाव कराने की संभावना अधिक है।

UDH मंत्री ने बताया कब हो सकेंगे नगर निकाय चुनाव

UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा कि इस साल नगर निकाय चुनाव करवाने में चुनौतियां हैं। निर्वाचन आयोग ने इस वर्ष नवंबर तक मतदाता सूची तैयार करने का कार्यक्रम जारी किया है। राज्य ओबीसी आयोग ने तीन माह में ओबीसी डेटा एकत्र कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने को लिखा है। इन कारणों से इस साल नगर निकाय चुनाव नहीं हो सकेंगे।

Image

मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि नवंबर के अंत तक या दिसंबर के पहले पखवाड़े तक मतदाता सूची और ओबीसी आंकड़े पूरी तरह तैयार हो जाएंगे। ओबीसी आयोग की रिपोर्ट आने के बाद वार्डों और निकाय प्रमुखों के आरक्षण की लॉटरी निकाली जाएगी। यह पूरा कार्यक्रम दिसंबर के पहले पखवाड़े तक पूरा होने की उम्मीद है। इसके बाद 10-15 दिसंबर तक हम राज्य निर्वाचन आयोग से जनवरी में एक राज्य-एक चुनाव के तहत चुनाव कराने का अनुरोध करेंगे।

अगले नगर निकाय चुनाव 309 निकायों के लिए होंगे 

UDH मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बताया कि वर्तमान में राज्य में कुल 312 नगर निकाय हैं, लेकिन अगले चुनाव 309 निकायों के लिए ही आयोजित किए जाएंगे। जयपुर, जोधपुर और कोटा में पिछली सरकार ने दो-दो नगर निगम बनाए थे, जिनमें से एक-एक अब समाप्त हो गए हैं। इस कारण अगली बार नगर निकाय चुनाव 309 निकायों में एक साथ करवाए जाएंगे। मंत्री ने यह भी कहा कि निकाय प्रमुखों का चुनाव सीधा होगा या पार्षदों के द्वारा—इस पर भी राय ली जा रही है।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles