20.6 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

35 किलोमीटर लंबी यात्रा… AC गाड़ी छोड़ देर रात बुलेट पर निकले राज्यवर्धन सिंह राठौड़; सड़कों का लिया जायजा

News35 किलोमीटर लंबी यात्रा... AC गाड़ी छोड़ देर रात बुलेट पर निकले राज्यवर्धन सिंह राठौड़; सड़कों का लिया जायजा

जयपुर। राजधानी जयपुर में बारिश के बाद बिगड़ी सड़कों और जलभराव की समस्या को लेकर कैबिनट मंत्री राजवर्धन सिंह राठौड़ ने शनिवार देर रात सक्रिय निरीक्षण किया। मंत्री राठौड़ ने बुलेट बाइक पर करीब 35 किलोमीटर का दौरा किया और शहर के 25 से अधिक लोकेशन पर सड़क, नालियों और ड्रेनेज सिस्टम की स्थिति का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्थानीय अधिकारियों और नगर निगम इंजीनियरों को मौके पर बुलाया और तत्काल सुधारात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए। राठौड़ ने स्पष्ट कहा कि दिवाली से पहले शहर की सभी सड़कें और ड्रेनेज सिस्टम पूरी तरह दुरुस्त होने चाहिए, ताकि त्योहार के समय आम जनता को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

झोटवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव और कमजोर बुनियादी ढांचे की समस्या को लेकर कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बड़ा ऐलान किया है। मंत्री राठौड़ ने 150 करोड़ की ड्रेनेज योजना और 76 करोड़ की सड़कों के निर्माण की घोषणा की। बीती रात उन्होंने सड़कों का औचक निरीक्षण कर हालात का जायजा लिया और कहा कि झोटवाड़ा के पुराने दर्द का स्थायी इलाज शुरू हो चुका है। यह महत्त्वाकांक्षी योजना उन इलाकों पर केंद्रित है, जहां हर साल मानसून के दौरान जलभराव की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो जाता है। राठौड़ ने अधिकारियों को तेजी से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए, ताकि जल्द ही झोटवाड़ा के निवासी जलभराव और टूटी-फूटी सड़कों से राहत पा सकें।

जनता की खुशहाली ही मेरी सबसे बड़ी संतुष्टि

झोटवाड़ा और आसपास के क्षेत्रों में जलभराव और सड़क समस्याओं के स्थायी समाधान के लिए कैबिनेट मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कार्रवाई तेज कर दी है। 150 करोड़ की ड्रेनेज योजना के तहत पानी की निकासी की समुचित व्यवस्था की जाएगी, ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की परेशानी न हो। साथ ही, 76 करोड़ की लागत से मजबूत और टिकाऊ सड़कों का निर्माण शुरू किया गया है, जिससे स्थानीय नागरिकों को लंबे समय तक राहत मिलेगी। मंत्री राठौड़ ने कहा, “झोटवाड़ा का नया स्वरूप उभर रहा है।

पुरानी समस्याएं अब बीते कल की बात बन जाएंगी। जनता की खुशहाली ही मेरी सबसे बड़ी संतुष्टि है।” उन्होंने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी विकास प्रोजेक्ट तय समय-सीमा में पूरे किए जाएं, और काम तुरंत शुरू कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें: मिड-डे मील बना जहर! 90 बच्चे बीमार, डिस्चार्ज हुए बच्चों की फिर बिगड़ी तबीयत; मचा हड़कंप

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles