21.7 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

Rain Alert: इस दिन फिर लौटेगा मानसून, राजस्थान के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट; जानें मानसून की विदाई कब?

NewsRain Alert: इस दिन फिर लौटेगा मानसून, राजस्थान के 9 जिलों में बारिश का अलर्ट; जानें मानसून की विदाई कब?

IMD Rain Alert: राजस्थान में मानसून की विदाई का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विज्ञानियों का कहना है कि 16 सितंबर या उसके बाद से प्रदेश से मानसून की विदाई शुरू हो जाएगी। इसकी शुरुआत जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर से होगी। मौसम विभाग के अनुसार 15 और 16 सितंबर को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा।

हालांकि, 17 सितंबर से मौसम एक बार फिर करवट लेगा। विभाग ने चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि 17 सितंबर को राजस्थान के 9 जिलों में बारिश हो सकती है। इनमें बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा शामिल हैं। इन जिलों के लिए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

 नया वेदर सिस्टम होगा सक्रिय

मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार राजस्थान में 16 सितंबर तक मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। हालांकि, पूर्वी राजस्थान में स्थानीय स्तर पर मौसम परिवर्तन के कारण छुटपुट बारिश दर्ज हो सकती है। 17 सितंबर से प्रदेश का मौसम एक बार फिर बदलने वाला है। मौसम विभाग ने बताया कि इस दिन से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

UP Weather: Warning of very heavy rain in these districts of UP  Meteorological Department issued red alert UP Weather: यूपी के इन जिलों में  बहुत भारी बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग ने

गंगानगर में सबसे अधिक 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज

मौसम विभाग के अनुसार बीते 24 घंटों में राजस्थान के सभी शहरों में मौसम शुष्क रहा। राज्य के कई शहरों में दिन के तापमान में 1 से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी देखी गई। शनिवार के दिन में सबसे अधिक तापमान गंगानगर में 38 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने कहा कि बाकी शहरों में तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर बना रहा।

राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश

मौसम विभाग के आंकड़ों के अनुसार बीते 24 घंटों में राजस्थान के कुछ जिलों में हल्की बारिश दर्ज की गई। राज्य के अधिकांश हिस्सों में मौसम शुष्क रहा। राज्य के अलवर, जयपुर, जालौर और सवाई माधोपुर में 2.0 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग ने कहा कि बाकी हिस्सों में मौसम सामान्य रूप से शुष्क बना रहेगा।

Q1. राजस्थान में मानसून की विदाई कब से शुरू होगी?
मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान से मानसून की विदाई 16 सितंबर या उसके बाद शुरू होगी। शुरुआत जैसलमेर, बीकानेर और गंगानगर से होगी।

Q2. 15 और 16 सितंबर को राजस्थान का मौसम कैसा रहेगा?
मौसम विभाग के अनुसार 15 और 16 सितंबर को प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। हालांकि, पूर्वी राजस्थान में स्थानीय स्तर पर छुटपुट बारिश दर्ज हो सकती है।

Q3. 17 सितंबर से राजस्थान में मौसम में क्या बदलाव होगा?
17 सितंबर से एक नया वेदर सिस्टम सक्रिय होगा। इसके प्रभाव से पूर्वी और दक्षिणी राजस्थान के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Q4. किन जिलों में 17 सितंबर को बारिश की संभावना है और क्या अलर्ट जारी किया गया है?
मौसम विभाग ने बूंदी, कोटा, बारां, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, उदयपुर, प्रतापगढ़, डूंगरपुर और बांसवाड़ा जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है और इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है।

Q5. राजस्थान में बीते 24 घंटों में तापमान और बारिश की स्थिति क्या रही?
बीते 24 घंटों में अधिकांश शहरों में मौसम शुष्क रहा। कई शहरों में दिन के तापमान में 1 से 1.5 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी हुई। गंगानगर में सबसे अधिक 38 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। हल्की बारिश अलवर, जयपुर, जालौर और सवाई माधोपुर में 2.0 मिमी दर्ज की गई।

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles