20.6 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

Rajasthan News: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट, बायोमेट्रिक से खुल गया राज; ‘मुन्ना भाई’ पर हुई कार्रवाई

NewsRajasthan News: कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में डमी कैंडिडेट, बायोमेट्रिक से खुल गया राज; 'मुन्ना भाई' पर हुई कार्रवाई

Rajasthan constable Bharti Exam: जयपुर। राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान रविवार को पुलिस ने एक डमी कैंडिडेट को गिरफ्तार किया है। यह मामला जयपुर के मुरलीपुरा थाना क्षेत्र से सामने आया। पुलिस के अनुसार आरोपी भूपेंद्र और धर्मवीर परीक्षा देने के लिए पहुंचे थे। जिन्हें बायोमेट्रिक सिस्टम का उपयोग करने के दौरान पकड़ लिया गया। जांच में सामने आया कि आरोपी इससे पहले डीएएलईडी परीक्षा में भी डमी कैंडिडेट के रूप में शामिल हो चुके थे। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

पहले डीएलएड में दूसरे की जगह बैठा था

बायोमेट्रिक जांच में सामने आया कि आरोपी ने पूर्व में दूसरे के नाम से डीएलएड परीक्षा में भी दूसरे की जगह बैठा था। पुलिस ने बताया कि डमी कैंडिडेट को बायोमेट्रिक चेकिंग के दौरान पकड़ा गया। आरोपी की पहचान भूपेंद्र और धर्मवीर के रूप में हुई है। पुलिस ने इसके खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

भतीजे के नाम पर दी डीएलएड परीक्षा

राजस्थान में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा के दौरान गिरफ्तार भूपेंद्र के बारे में पुलिस ने गहन जांच की। हिरासत में पूछताछ में सामने आया कि भूपेंद्र ने 01 जून 2025 को अपनी बायोमेट्रिक अपने भतीजे धर्मवीर के नाम पर प्री डीएलएड (PRE.D.EL.ED 2025) परीक्षा में इस्तेमाल की थी। जांच में पता चला कि भूपेंद्र ने धर्मवीर की जगह डीएलएड परीक्षा दी और उसे पास करवाया। इसके चलते धर्मवीर बिना परीक्षा दिए ही केबीएम टीचर ट्रेनिंग कॉलेज, बोंली, सवाईमाधोपुर में बीएसटीएसी कर रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

बायोमेट्रिक और फोटो से खुली काली करतूत

जयपुर पश्चिम के पुलिस उपायुक्त हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि जयपुर के सीकर रोड स्थित शहीद हिम्मत सिंह सीनियर सेकंडरी स्कूल में कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए भूपेंद्र के बारे में बायोमेट्रिक कैप्चर और फोटो से खुलासा हुआ कि उसने महावीर वर्धमान ओपन विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित परीक्षा में अन्य नाम से शामिल होकर धोखाधड़ी की। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।

यह भी  पढ़ें: क्या राहुल गांधी मंदिर में छेड़ते हैं लड़कियां, दिलावर बोले- डोटासरा चर‍ित्रहीन लोगों के सरगना

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles