20.6 C
Jaipur
Thursday, October 9, 2025

पहले SDM, अब नरेश मीणा ने अपने ही समर्थकों को जड़े थप्पड़, कहा- यही मेरा तरीका

Newsपहले SDM, अब नरेश मीणा ने अपने ही समर्थकों को जड़े थप्पड़, कहा- यही मेरा तरीका

जयपुर के शहीद स्मारक पर आमरण अनशन पर बैठे नरेश मीणा का एक और थप्पड़ विवाद सामने आया है. मीणा पिछले तीन दिनों से झालावाड़ हादसे के पीड़ितों को न्याय और मुआवज़ा दिलाने की मांग को लेकर अनशन कर रहे हैं. लेकिन रविवार को उनके गुस्से का शिकार इस बार उनके अपने ही समर्थक बन गए.

घटना तब हुई जब कुछ समर्थक पास के पेड़ की छांव में बैठ गए और मीणा के बार-बार बुलाने पर भी नहीं उठे. इससे नाराज़ होकर नरेश मीणा उनके पास पहुंचे और थप्पड़ जड़ दिए. मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया, हालांकि मामला जल्द शांत कर दिया गया. विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए मीणा ने कहा कि उन्होंने बार-बार बुलाया, लेकिन जब समर्थक नहीं उठे तो चांटे लगा दिए. उन्होंने साफ कहा कि यही उनका तरीका है और वे इसी अंदाज़ में काम करते हैं. मीणा का यह बयान एक बार फिर उन्हें सुर्खियों में ले आया है.

मुकेश ने थप्पड़ मामले पर दिया चौंकाने वाला बयान

थप्पड़ खाने वाले समर्थक मुकेश ने इस मामले पर अनोखी प्रतिक्रिया दी। उसने स्वीकार किया कि गलती उसकी थी और भविष्य में ऐसा दोबारा नहीं होगा। उसने तो यहां तक कह दिया कि अगर नरेश मीणा उसकी जान भी ले लें, तो उसे कोई आपत्ति नहीं। इस बयान ने राजनीतिक हलकों में जोरदार चर्चा और नई बहस को जन्म दे दिया है।

नरेश मीणा के खिलाफ पिछला विवाद और अनशन की योजना

गौरतलब है कि इससे पहले टोंक उपचुनाव के दौरान भी नरेश मीणा ने SDM अमित चौधरी को थप्पड़ मारकर विवाद खड़ा किया था. उस घटना के बाद उनके समर्थकों ने उन्हें पुलिस से छुड़ाया और समरावता गांव में हिंसा भड़की थी. अब मीणा शहीद स्मारक पर अनशन पर बैठे हैं और सोमवार को मुख्यमंत्री आवास तक रैली और घेराव का ऐलान कर चुके हैं.

यह भी पढ़ें- भजनलाल सरकार की बड़ी योजना शहर‍ियों को मिलेगी भारी छूट

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles