जयपुर। राज्य सरकार ने राजस्थान प्रशासनिक सेवा (RAS) के अधिकारियों के तबादलों की सिलसिला जारी रखते हुए मंगलवार देर रात एक और सूची जारी की है। इसमें 41 RAS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। खास बात यह है कि इनमें से कई अधिकारी वे हैं, जिनका तबादला 15 सितंबर को ही किया गया था। इन अधिकारियों को अब एक बार फिर नई जगहों पर भेजा गया है।
कार्मिक विभाग द्वारा जारी तबादला सूची में 22 एसडीएम (उपखंड अधिकारी) भी शामिल हैं। इसके अलावा जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) में बड़े स्तर पर फेरबदल करते हुए पांच उपायुक्तों को बदला गया है।
आरएएस की एक और ट्रांसफर लिस्ट