26.1 C
Jaipur
Tuesday, October 7, 2025

लव जिहाद: वो जिसे अमित समझ प्यार करती रही, अयान खान निकला… मामला खुला तो युवती पहुंची बीजेपी विधायक के द्वार

OP-EDलव जिहाद: वो जिसे अमित समझ प्यार करती रही, अयान खान निकला... मामला खुला तो युवती पहुंची बीजेपी विधायक के द्वार

राजस्थान विधानसभा में जबरन धर्मांतरण रोकने के लिए बिल पास होने के बीच राजधानी जयपुर से एक कथित लव-जिहाद का मामला सामने आया है। आरोपित का नाम अयान खान बताया जा रहा है। पीड़िता का कहना है कि अयान खान ने अपना नाम अमित शर्मा बताकर उससे दोस्ती की। बाद में आरोपी ने युवती से रेप किया और अब उस पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा है। जानकारी के मुताबिक, युवती ने आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपी लंबे समय से उसे धोखे में रखकर संबंध बनाता रहा। मामला सामने आने के बाद पीड़िता थाने पहुंची और शिकायत दर्ज कराई।

यह घटना ऐसे समय पर सामने आई है जब विधानसभा में धर्मांतरण रोकने वाला बिल पास हो चुका है और अब यह राज्यपाल की मंजूरी का इंतजार कर रहा है। युवती का कहना है कि जब उसे हाल ही में आरोपी की असलियत पता चली कि वह अमित नहीं बल्कि अयान खान है, तो आरोपी ने उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया और उस पर लगातार दबाव बनाने लगा। पीड़ित युवती हवामहल से बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य के साथ पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के पास फरियाद लगाने पहुंची। पीड़िता ने अपनी बात कमिश्नर के सामने रखी। कमिश्नर ने न केवल युवती की पूरी बात सुनी बल्कि मामले में कार्रवाई का भरोसा भी दिलाया।

किसने दी थी बीजेपी विधायक बालमुकुंद आचार्य को जान से मारने की धमकी? आरोपी  का पता नहीं लगा पा रही पुलिस | Threat to Hawamahal MLA Bal Mukund Acharya  in Jaipur no

मारपीट, दुष्कर्म और धर्म परिवर्तन का दबाव

युवती का कहना है कि आरोपी अयान खान के पास दो अलग-अलग आइडेंटिटी कार्ड हैं। एक कार्ड उसके असली नाम अयान खान के नाम से है, जबकि दूसरा कार्ड उसने अमित शर्मा के नाम से बनवा रखा है। पीड़िता ने आरोप लगाया कि अयान ने धोखे से उसका विश्वास जीतकर उसे प्रताड़ित किया, मारपीट की, दुष्कर्म किया और उस पर जबरन धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया। युवती ने यह भी खुलासा किया कि अयान पहले से शादीशुदा है, लेकिन उसने इस बात को छुपाकर उससे संबंध बनाए और लंबे समय तक उसे भ्रमित करता रहा। फिलहाल पीड़िता ने पुलिस और कमिश्नर से शिकायत की है। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आरोपी अयान खान को गिरफ्तार 

पीड़िता की गुहार पर पुलिस कमिश्नर के निर्देश के बाद चित्रकूट थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। देर रात पीड़िता के वकील भानु प्रकाश शर्मा ने बताया कि एफआईआर दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी अयान खान को अमीर से गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने कहा कि इस मामले में पुलिस को अयान खान के दो पहचान पत्र, पीड़िता के साथ हुई गाली-गलौज और दुर्व्यवहार की फोन रिकॉर्डिंग और अन्य महत्वपूर्ण दस्तावेज भी सबूत के तौर पर सौंपे गए हैं।फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच आगे बढ़ाई जा रही है।

 

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles