24 C
Jaipur
Wednesday, October 8, 2025

राजस्थान में 19 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, आज इन जिलों के लिए Yellow Alert जारी; जानें IMD का नया अपडेट

Newsराजस्थान में 19 सितंबर तक भारी बारिश का अलर्ट, आज इन जिलों के लिए Yellow Alert जारी; जानें IMD का नया अपडेट

IMD Rain Alert: राजस्थान के आधे हिस्से से मानसून विदा हो गया है, लेकिन मौसम विभाग ने एक बार फिर बारिश का अलर्ट जारी किया है। हल्के सिस्टम के एक्टिव होने से राज्य के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार आज   7 जिलों में येलो अलर्ट घोषित किया गया है, जिसका असर 19 सितंबर तक रहेगा। बुधवार को अधिकांश शहरों में दिनभर आसमान साफ रहा और धूप खिली। हालांकि, दोपहर बाद अजमेर, जयपुर, राजसमंद, भीलवाड़ा और धौलपुर में बादल छाए और कई जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की गई।

मौसम विभाग के अनुसार 16 सितंबर को 10 जिलों से मानसून विदा हो गया। इनमें हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, नागौर, अजमेर, पाली, जालोर, बाड़मेर, सीकर और सिरोही जिले के कुछ इलाके शामिल हैं। मौसम केंद्र ने बताया कि अब धीरे-धीरे अन्य हिस्सों से भी मानसून विदा होगा। वहीं, दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में अभी कुछ दिन तक हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी। मानसून की विदाई के साथ ही दिन में गर्माहट और रात में हल्की ठंडक बढ़ने लगी है।

राजस्थान के 13 जिलों में येलो अलर्ट

मौसम विभाग ने अगले 40 घंटे (18 और 19 सितंबर) के लिए राजस्थान के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। पूर्वानुमान के अनुसार बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और सवाईमाधोपुर जिलों में मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना जताई गई है।

Weather Update

Q1. राजस्थान से मानसून कब विदा होना शुरू हुआ?
16 सितंबर से, सबसे पहले 10 जिलों (हनुमानगढ़, चूरू, झुंझुनू, नागौर, अजमेर, पाली, जालोर, बाड़मेर, सीकर और सिरोही) से मानसून विदा हुआ।

Q2. क्या पूरे राजस्थान से मानसून विदा हो गया है?
नहीं, अभी धीरे-धीरे अन्य हिस्सों से भी मानसून विदा होगा। दक्षिण और पूर्वी राजस्थान में कुछ दिन और हल्की बारिश की संभावना बनी रहेगी।

Q3. किन जिलों में 19 सितंबर तक बारिश का येलो अलर्ट है?
बांसवाड़ा, बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, डूंगरपुर, झालावाड़, करौली, कोटा, प्रतापगढ़, सलूम्बर और सवाईमाधोपुर।

Q4. येलो अलर्ट का क्या मतलब होता है?
येलो अलर्ट का मतलब है कि मौसम की स्थिति में बदलाव होगा और नागरिकों को सतर्क रहने की जरूरत है। इसमें मेघगर्जन और वज्रपात की संभावना रहती है।

Q5. मानसून विदाई के बाद मौसम में क्या बदलाव महसूस हो रहा है?
दिन में गर्माहट बढ़ने लगी है, वहीं रात में हल्की ठंडक महसूस हो रही है।

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles