मानसून की विदाई से पहले एक और पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है. हालांकि, यह पश्चिमी विक्षोभ अभी बहुत मजबूत स्थिति में नहीं है. ऐसे में इसका ज्यादा और व्यापक असर देखने को नहीं मिलेगा. इसके बावजूद, इस पश्चिमी विक्षोभ के कारण पूर्वी राजस्थन के कई जिलों में मौसम बदलने वाला है. ऐसे इसके प्रभाव से शुक्रवार को हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. मौसम विभाग के अनुसार, भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.
बारिश और तापमान में बदलाव
पिछले 24 घंटों के दौरान पूर्वी राजस्थान के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम वर्षा का दौर देखने को मिला। भरतपुर जिले के भुसावर में सर्वाधिक 38.0 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई। इसी अवधि में चुरू का पारा 37.7 डिग्री सेल्सियस तक चढ़ा, जबकि सिरोही का न्यूनतम तापमान 18.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड हुआ। मौसम विभाग के आंकड़े संकेत देते हैं कि प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में वायुमंडलीय आर्द्रता का स्तर 59 से 100 प्रतिशत के बीच बना रहा।
इन जिलों में तापमान रहा न्यूनतम
मौसम विभाग के अनुसार मंगलवार को अजमेर में 23.8 डिग्री, भीलवाड़ा में 24.7 डिग्री, जयपुर में 27.4 डिग्री, पिलानी में 24.0 डिग्री, सीकर में 25.3 डिग्री, कोटा में 25.4 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर में 26.6 डिग्री, जैसलमेर में 25.6 डिग्री, जोधपुर में 25.7 डिग्री, बीकानेर में 26.5 डिग्री, चूरू में 24.8 डिग्री और श्री गंगानगर में 27.5 डिग्री, नागौर में 23.7 डिग्री, सिरोही में 18.8 डिग्री, और दौसा में 29.7 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया.
प्रदेश में येलो अलर्ट जारी
जयपुर स्थित मौसम केंद्र के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के ऊपर सक्रिय परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से प्रदेश में मौसम का मिज़ाज बदला हुआ है। इसी क्रम में 19 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। अलर्ट के दायरे में अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, बारां, कोटा, झालावाड़, चित्तौड़गढ़, भीलवाड़ा, प्रतापगढ़, उदयपुर, डूंगरपुर और आस-पास के क्षेत्रों को शामिल किया गया है। इस दौरान कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने, आकाशीय बिजली गिरने और 20 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।
मौसम विभाग का अलर्ट
मौसम केन्द्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा के अनुसार, प्रदेश से मानसून की विदाई का चरण 17 सितंबर से शुरू होता है, लेकिन इस बार तीन दिन पहले यानी 14 सितंबर से मानसून वापस लौटना शुरू हो गया. दूसरी तरफ 17 सितंबर को चार जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया था. यह अलर्ट 19 सितंबर को भी रहेगा. इसके प्रभाव से 18 से 22 सितंबर के दौरान भरतपुर, कोटा, उदयपुर, जयपुर संभाग के कुछ भागों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है. वहीं दूसरी तरफ पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर संभाग के अधिकांश भागों में आगामी दिनों में मौसम मुख्यतः शुष्क बना रहेगा.