राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और अभ्यर्थियों के सवालों का जवाब देकर उनके संदेह दूर करने की कोशिश करते हैं। हाल ही में एक अभ्यर्थी चेतन ने उनसे कहा कि सर, बाकी रिजल्ट जल्दी दे दें, शादी का जुगाड़ करना है। इस पर आलोक राज ने मजेदार और सीधे जवाब में कहा कि अगर आपकी मंगेतर सिर्फ नौकरी के कारण आपसे शादी कर रही है और रिजल्ट न आने पर आपको छोड़ देगी, तो बेहतर होगा कि उससे पीछा छुड़ा लें।
दरअसल, एक अभ्यर्थी ने राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड से सवाल किया, वेल्डर ट्रेड का रिजल्ट क्यों नहीं आया? सोचा था कि बाकी सभी के साथ हमारा भी रिजल्ट आ जाएगा, लेकिन सिर्फ वेल्डर ट्रेड का रिजल्ट ही नहीं आया। आप ने तो शादी के सपने तोड़ दिए।