24.5 C
Jaipur
Tuesday, October 7, 2025

चपरासी भर्ती परीक्षा में बीटेक ग्रेजुएट ने की नकल, अंडरगारमेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर पहुंचा; फिर ऐसे हुआ खुलासा

OP-EDचपरासी भर्ती परीक्षा में बीटेक ग्रेजुएट ने की नकल, अंडरगारमेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर पहुंचा; फिर ऐसे हुआ खुलासा

Rajasthan grade 4th Recruitment Exam 2025: जयपुर। राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा में नकल के आरोप में पुलिस ने एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया है। आरोपी को झाझड़िया को महावीर मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल से पकड़ा गया। जानकारी के अनुसार, आरोपी अंडरगारमेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर परीक्षा केंद्र पहुंचा था। मुरलीपुरा का रहने वाला रवि कुमार बीटेक ग्रेजुएट है और तमाम सुरक्षा इंतजामों को चकमा देकर सेंटर के भीतर डिवाइस ले जाने में कामयाब रहा।

मामले की जानकारी मिलने के बाद जयपुर की अशोकनगर थाना पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अब इस घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

स्मार्ट वॉच से खींची पेपर की फोटो

गौरतलब है कि, परीक्षा शुरू होने के लगभग 15 मिनट बाद आरोपी ने अपनी स्मार्ट वॉच से पेपर की फोटो क्लिक की। इसी दौरान इनविजिलिटेटर को अभ्यर्थी पर शक हुआ और उन्होंने उसकी जांच शुरू की। बार-बार पूछताछ के बावजूद आरोपी ने किसी भी डिवाइस के होने से इंकार किया।

परीक्षा में नकल का खुलासा

आरोपी अभ्यर्थी रवि कुमार झाझड़िया को परीक्षा केंद्र पर मौजूद पुलिस और केंद्र अधीक्षक द्वारा पूछताछ के दौरान पकड़ लिया गया। जानकारी के अनुसार, बार-बार पूछताछ के बाद रवि कुमार झाझड़िया घबराया और तलाशी के दौरान उसके हाफ पेंट के नीचे स्मार्ट वॉच बरामद हुई। शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सोचा था कि गूगल पर कठिन सवाल डालकर उनके उत्तर हासिल कर लेगा, लेकिन उसे इसका मौका नहीं मिल पाया। अशोकनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

स्मार्ट वॉच बरामद

एडिशनल डीसीपी पूनम चंद बिश्नोई ने बताया कि आरोपी से फिलहाल पूछताछ जारी है और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। आगे की जांच के लिए आरोपी का मेडिकल टेस्ट भी कराया जाएगा।

1. यह घटना कब और कहाँ हुई?
यह घटना जयपुर में महावीर मार्ग स्थित महात्मा गांधी राजकीय स्कूल में राजस्थान चतुर्थ श्रेणी भर्ती परीक्षा के दौरान हुई।

2. आरोपी कौन है और उसने क्या किया?
आरोपी रवि कुमार झाझड़िया है, मुरलीपुरा का रहने वाला और बीटेक ग्रेजुएट। उसने अपनी स्मार्ट वॉच छिपाकर परीक्षा केंद्र में लाकर पेपर की फोटो खींचने की कोशिश की।

3. पुलिस ने कार्रवाई कैसे की?
इंविजिलिटेटर ने अभ्यर्थी पर शक होने पर उसे पकड़ा। तलाशी के दौरान हाफ पेंट के नीचे स्मार्ट वॉच बरामद हुई। अशोकनगर थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और जांच शुरू की।

4. आरोपी ने नकल क्यों करने की कोशिश की?
शुरुआती पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने सोचा था कि गूगल पर कठिन सवाल डालकर उनके उत्तर हासिल कर लेगा, लेकिन उसे इसका मौका नहीं मिला।

5. आगे की कार्रवाई क्या होगी?
एडिशनल डीसीपी पूनम चंद बिश्नोई के अनुसार आरोपी से पूछताछ जारी है और उसका मेडिकल टेस्ट कराया जाएगा। पुलिस मामले की विस्तृत जांच कर रही है।

 

Check out our other content

Check out other tags:

Most Popular Articles