करौली जिले में हिंडौन क्षेत्र के दैदरौली गांव में पेयजल संकट गंभीर होता जा रहा है। पानी की किल्लत से जूझ रहे ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर जल जीवन मिशन के तहत निर्मित ओवरहेड टंकी से शीघ्र जल आपूर्ति शुरू करने की मांग की है। इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने भाग लिया।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने पहले भी कई बार जिम्मेदार अधिकारियों और प्रशासन को इस समस्या से अवगत कराया है। लेकिन अब तक कोई समाधान नहीं निकला। इससे गांव वासियों में भारी नाराज़गी है। स्थानीय लोगों के अनुसार, गांव में करीब तीन वर्ष पहले जल जीवन मिशन के अंतर्गत एक ओवरहेड पानी की टंकी का निर्माण कराया गया था, लेकिन अब तक उससे जल आपूर्ति शुरू नहीं हुई।
यह भी पढ़ें: हाथों की मेहंदी देखती रही नई नवेली दुल्हन, फिर दूल्हे संग यमराज ने किया तलब, एक ही चिता…
गर्मी के मौसम में पानी की खपत लगातार बढ़ रही है, लेकिन सप्लाई न होने के कारण ग्रामीणों को दूर-दराज से पानी लाना पड़ रहा है। इससे उनका जीवन कठिन होता जा रहा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्द से जल्द टंकी से जलापूर्ति शुरू की जाए, ताकि उन्हें राहत मिल सके और पेयजल संकट से मुक्ति मिल सके।
सड़क का निर्माण कार्य अधूरा
करौली के गंगापुर सिटी शहर में पिछले एक माह से बजट घोषणाओं के अनुरूप नई और मुख्य सड़कों के निर्माण का काम शुरू हो चुका है। गंगापुर सिटी सार्वजनिक निर्माण विभाग को शहर में छह मुख्य सड़क बनानी है। शहर के जिला अस्पताल को जोड़ने वाली मुख्य सड़क वर्षों से टूटी हुई गढ्ढों से युक्त पड़ी हुई थी। सीवरेज के अधूरे पड़े कनेक्शन और कामों की वजह से लोगों ने सड़क निर्माण का विरोध किया। लोगों की मांग थी कि पहले सीवरेज का काम और सड़क के दोनों तरफ नालियों का निर्माण हो तभी नई सड़क बनाई जाए।
यह भी पढ़ें: बेटे की मौत मामले में पंचों ने बाप पर लगाया हत्या का आरोप, हुक्का-पानी किया बंद, 10 लोग गिरफ्तार
विवाद की स्थिति में पीडब्ल्यूडी ने अपना निर्माण कार्य रोक दिया। आज लगभग एक महीने गुजरने के बाद भी अस्पताल रोड पर सड़क निर्माण अधूरा पड़ा हुआ है। जिला अस्पताल को सूरसागर से जोड़ने वाले इस सड़क मार्ग पर अब दिन भर धूल उड़ती है, सीमेंट उड़ता है, जिससे आमजन और मरीज बेहद परेशान हैं।