जयपुर। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में पूर्व मंत्री भरत सिंह और युवा नेता नरेश मीणा से मुलाकात की।
मुलाकात के दौरान बेनीवाल ने दोनों नेताओं की सेहत के बारे में जानकारी ली और उनके स्वास्थ्य की स्थिति का जायजा लिया। इसके बाद मीडिया से बातचीत में हनुमान बेनीवाल ने राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और कई मुद्दों पर नाराजगी जताई।
झालावाड़ स्कूल त्रासदी पर उठाई चिंता
राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के अध्यक्ष और नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने शुक्रवार को कहा कि झालावाड़ स्कूल त्रासदी में दिवंगत बच्चों के परिजनों को अब तक न्याय नहीं मिल पाया है। बेनीवाल ने बताया कि इसी मुद्दे और कई अन्य जनहित की मांगों को लेकर युवा नेता नरेश मीणा लगातार आंदोलनरत हैं, लेकिन सरकार उनकी बात सुनने के बजाय हठधर्मिता दिखा रही है।
RLP सुप्रीमों व नागौर सांसद श्री हनुमान बेनीवाल जी ने आज झालावाड़ स्कूल त्रासदी में दिवंगत हुए मासूम बच्चों के परिजनों को न्याय दिलवाने के लिए आंदोलित युवा नेता श्री नरेश मीणा से SMS अस्पताल जाकर उनकी कुशलक्षेम पूछी |@hanumanbeniwal pic.twitter.com/agv38q27co
— Rashtriya Loktantrik Party (@RLPINDIAorg) September 19, 2025
भजनलाल सरकार पर निशाना साधा
सांसद हनुमान बेनीवाल ने इस मुद्दे को संसद में भी उठाने का जिक्र किया और कहा कि यह केवल एक जिले का नहीं बल्कि पूरे प्रदेश के आमजन से जुड़ा सवाल है। उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल पर भी निशाना साधते हुए कहा कि सरकार जनता के दुख-दर्द के प्रति संवेदनहीन बनी हुई है।
हमारी पार्टी हमेशा जनता के मुद्दों पर मुखर रही
हनुमान बेनीवाल ने आगे कहा कि उनकी पार्टी शुरू से ही जनता के मुद्दों पर मुखर रही है और आगे भी नरेश मीणा सहित सभी आंदोलनों का समर्थन करती रहेगी। बेनीवाल ने उम्मीद जताई कि राज्य सरकार जल्द ही झालावाड़ स्कूल त्रासदी के पीड़ित परिवारों के लिए ठोस कदम उठाएगी और उन्हें न्याय दिलाने में गंभीर भूमिका निभाएगी।
यह भी पढ़ें: चपरासी भर्ती परीक्षा में बीटेक ग्रेजुएट ने की नकल, अंडरगारमेंट में स्मार्ट वॉच छिपाकर पहुंचा; फिर ऐसे हुआ खुलासा